×

वेस्टइंडीज बनी टी20 की सर्वश्रेष्ठ टीम

श्रीलंका टीम से वरिष्ठ खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की विदाई के बाद एक दम से अच्छे क्रिकेटिंग टैलेंट का अकाल सा पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 10, 2016 6:09 PM IST

टीम वेस्टइंडीज © Getty Images
टीम वेस्टइंडीज © Getty Images

रविवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 रैकिंग में श्रीलंका को पछाड़कर नंबर एक टीम बन गई। श्रीलंका को हाल ही में टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। फलस्वरूप टी20 में शीर्ष स्थान पर काबिज श्रीलंका तीसरे स्थान पर आ गई है और वेस्टइंडीज टी20 की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई है। यह खबर वेस्टइंडीज टीम के लिए राहत  लाई है, पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बुरे दौर से गुजर रही है। मुख्यरूप से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तहस-नहस हो गई है। क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज टीम लगातार टी20 में शीर्ष तीन पर काबिज है। वेस्टइंडीज टीम ने पहला टी20 विश्व कप 2012 में जीता था। वहीं 2014 के टी20 विश्व कप में उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ये भी पढ़ें: टेनिस सितारे को टेनिस खेल में हरा चुके हैं एबी डीविलियर्स

TRENDING NOW

श्रीलंका जिसने भारत को  हराकर टी20 विश्व कप 2014 का टाइटल जीता था वह अभी तक विश्व टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए थे। श्रीलंका टीम से वरिष्ठ खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की विदाई के बाद एक दम से अच्छे क्रिकेटिंग टैलेंट का अकाल सा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। श्रीलंका के गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में संपन्न न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका टीम को मेहमान टीमों के हाथों क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में हार का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला एकदिवसीय: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का पूर्ण विश्लेषण
रविवार को जारी की गई आईसीसी टी20 रैंकिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। पाकिस्तान और भारत की टीमें क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर हैं। अगला टी20 विश्व कप भारत में आयोजित किया जा रहा है जो मार्च-अप्रैल 2016 में खेला जाएगा।