भारत के खिलाफ विंडीज कप्तान होल्डर को बेहतर टेस्ट की उम्मीद

वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा खेल दिखाया है और कप्तान जेसन होल्डर को भारत में भी बेहतर मुकाबले की उम्मीद है।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 1, 2018 4:01 PM IST

टीम इंडिया के इंग्लैंड में खराब टेस्ट सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज से उसे खेलना है। मुकाबले भारत में खेले जाएंगे लिहाजा मेजबान का पलड़ा ही भारी माना जा रहा है। वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा खेल दिखाया है और कप्तान जेसन होल्डर को भारत में भी बेहतर मुकाबले की उम्मीद है।

होल्डर ने भारत के खिलाफ 4 अक्टबूर से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले कहा, ”पिछले कुछ दिनों में हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। टीम के खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर बेहतरीन खेल दिखाया है। हमें यहां एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और इंग्लैंड सीरीज को छोड़ दें तो उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। हमारे लिए काफी अच्छा टेस्ट होने वाला है।”

Powered By 

लेग स्पिनर विशू निभा सकते हैं अहम भूमिका

कप्तान होल्डर का कहना था ”टीम के लेग स्पिनर देवेन्‍द्र बिशू इस सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं। वह यहां कुछ वक्त से हैं और अच्छा कर रहे हैं। यहां की कंडीशन से उनको कुछ ज्यादा मदद मिलने वाली है। हम चाहते हैं वो इस सीरीज के दौरान बेहतर करें और मैच विनर बनें।

भारतीय टीम बेस्ट है

आगे विंडीज कप्तान ने कहा, ”भारतीय टीम में बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। वो दुनिया की नंबर एक टीम है वो सिर्फ विराट कोहली की वजह से तो नहीं हो सकता। भारत के पास एक शानदार टीम है।”

वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को हालिया टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था जबकि उससे पहले श्रीलंका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया था।