This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
WI vs IND: भारत के खिलाफ विंडीज टीम का ऐलान, इस स्टार ऑलराउंडर की हुई वापसी
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने अनुभवी ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है।
Written by Press Trust of India
Last Published on - July 18, 2022 12:03 PM IST

पोर्ट आफ स्पेन: पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) की भारत के खिलाफ 22 जुलाई से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।
यह अनुभवी ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ पिछली घरेलू टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा नहीं था लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के चयन पैनल ने उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाने का फैसला किया।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे। वेस्टइंडीज को बांग्लादेश ने एकदिवसीय सीरीज में 0-3 से हराया लेकिन पूरन ने तीसरे टी20 में 39 गेंद में 74 रन बनाए। उन्होंने तीसरे एकदिवसीय में भी 73 रन की पारी खेली।
शाई होप टीम के उप कप्तान होंगे। सीडब्ल्यूआई ने एक बयान में मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स के हवाले से कहा, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जेसन दुनिया के अग्रणी ऑलराउंडर में से एक है और उसे टीम में वापस शामिल करने की हमें खुशी है।’
CWI names the 13-player squad to face India in the three-match CG United ODI Series in Trinidad.
Squad Details⬇️ https://t.co/aPveMYcMb8
— Windies Cricket (@windiescricket) July 17, 2022
उन्होंने कहा, ‘वह तरोताजा, ऊर्जावान और फिर से मैदान पर उतरने को तैयार होगा और हम मैदान पर उसकी प्रतिभा और मैदान के बाहर भी उसके सार्थक योगदान की उम्मीद कर रहे हैं।’
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद हेन्स को उम्मीद है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ चीजों को बदलने में सफल होगी।
‘गयाना में बांग्लादेश के खिलाफ हमारे तीन मैच बहुत चुनौतीपूर्ण थे इसलिए जब हम त्रिनिदाद की परिस्थितियों में भारत का सामना करेंगे तो हम वापसी करना चाहेंगे।
भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच 22, 24 और 27 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे।
TRENDING NOW
टीम इस प्रकार है: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, शेमार ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।