वेस्टइंडीज ने पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया: रिपोर्ट
वेस्टइंडीज की टीम हाल में संपन्न आईसीसी विश्व कप में 10 टीमों के बीच 9वें नंबर पर रही थी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रेथवेट को क्रमश: वनडे और टी-20 टीम के कप्तान पद से हटा दिया है। अब विंडीज की ओर से वनडे और टी-20 क्रिकेट में किरोन पोलार्ड कप्तानी करेेंगे।
यह फैसला हाल में इंग्लैंड में आयोजित 10 टीमों के विश्व कप में विंडीज के नौंवे स्थान पर रहने के बाद लिया गया है। विश्व के बाद विंडीज का भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में भी खराब प्रदर्शन रहा था। भारत ने टी-20 में मेजबान टीम को 3-0 से जबकि वनडे में 2-0 से मात दी थी।
पढ़ें: ICC और ACC बैठकों में भाग नहीं लेने पर अमिताभ चौधरी को मिला नोटिस
हालांकि होल्डर टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
त्रिनिडाड एंड टोबैगो ग्रार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की पोर्ट ऑफ स्पेन में शनिवार को दो दिवसीय बैठक के बाद पोलार्ड को लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया गया। चयन समिति ने पोलार्ड के नाम का प्रस्ताव दिया था। पोलार्ड के हक में छह वोट पड़े जबकि छह निदेशकों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।
पोलार्ड टी-20 क्रिकेट लगातार खेलते रहे हैं जबिक वनडे में वो अंतिम बार लगभग तीन साल पहले खेला था। उन्होंने अपना अंतिम वनडे इंटरनेशनल अक्टूबर 2016 में खेला था।
पढ़ें: http://मैनचेस्टर टेस्ट जीत के बाद पेन बोले- हमें वही मिला जिसके हम हकदार थे
पोलार्ड नें 101 वनडे में 2289 रन बनाए हैं जिसमें नौ अर्धशतक शामिल है। 62 टी-20 इंटरनेशनल में पोलार्ड के नाम 903 रन है जिसमें तीन अर्धशतक हैं।
वर्तमान में पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइटराइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं।