×

आखिर क्यों शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी नहीं करते जेसन होल्डर

जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम ने अप्रैल 2017 से कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 30, 2019 1:51 PM IST

वेस्टइंडीज के लिए कई मैचविनिंग पारियां खेलने के बावजूद कप्तान जेसन होल्डर के टेस्ट टीम में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी ना करने की बात फैंस के गले नहीं उतर रही है। होल्डर ने खुद भी शीर्ष क्रम में खेलने की इच्छा जताई है लेकिन उनकी इस ख्वाहिश पर उन्हीं की गेंदबाजी ने रोक लगा रखी है।

होल्डर वेस्टइंडीज के मुख्य गेंदबाजो में से हैं। एक टेस्ट मैच में लगभग 30 ओवर कराने के बाद किसी भी खिलाड़ी के लिए शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर पाना मुश्किल है और होल्डर भी इससे परे नहीं हैं।

जमैका में भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले होल्डर ने कहा, “ये ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं लंबे समय से विचार कर रहा हूं। ये टीम कॉम्बिनेशन की बात है- मुझसे ज्यादा ओवर करने के लिए कहा गया है, ये मेरी मुख्य भूमिका है- रनों की गति को रोकना। गेंद के साथ मुझे काफी सफलता मिली है।”

दो साल बाद शतक बनाने पर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे

हालांकि होल्डर के पास इस मुश्किल का हल भी है। इस बारे में उन्होंने कहा, “20-30 ओवर कराना और फिर शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना मुश्किल है। अगर हम मेरा बोझ थोड़ा कम कर सकें और रोस्टन चेज को (ज्यादा गेंदबाजी के लिए) ला सकें, तब मैं अपनी बल्लेबाजी पर थोड़ा ध्यान दे सकूंगा।”

होल्डर की कप्तानी में विंडीज टीम अप्रैल 2017 के बाद से घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब बल्लेबाजी की वजह से मिली हार के बाद अब टेस्ट सीरीज दांव पर आ गई है। अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज को जमैका में हर हाल में जीत हासिल करनी होगा, जिसका मतलब है कि बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।

द. अफीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

इस बारे में होल्डर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें अपने फुटवर्क और शॉट सेलेक्शन सुधारने को लेकर और ज्यादा निश्चित होना होगा- कि हमें गेंद छोड़नी है या नहीं। ये साधारण क्रिकेट है। हम क्या करने जा रहे हैं इसे लेकर हमें निश्चित होना होगा और अपने डिफेंस पर काम करना होगा, अपनी तैयारी पर भरोसा करना होगा और मुश्किल समय से लड़कर बाहर निकलना होगा।”

विंडीज बल्लेबाजी क्रम की प्रमुख समस्या है- शीर्ष क्रम बल्लेबाजों का सेट ना हो पाना और अच्छी शुरुआत ना मिलना। कप्तान होल्डर चाहते हैं कि जमैका में ये गलतियां ना दोहराई जाएं। उन्होंने कहा, “शुरुआत हमारे लिए अहम रही है। हमारे खिलाड़ी क्रीज पर गए और आउट हुए हैं, इसलिए हमें लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी और थोड़ा और धैर्य दिखाना होगा और भारतीय गेंदबाजों को थकाना होगा।”

टेस्‍ट सीरीज में वेस्‍टइंडीज को क्‍लीन स्‍वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत

TRENDING NOW

कप्तान ने आगे कहा, “हमने (एंटीगा टेस्ट की) दूसरी पारी में देखा कि एक-दो स्पेल के बाद वो थोड़े परेशान थे। तो बस उन्हें जितना संभव हो सके चौकन्ना रखना है और यहां जमैका में बहुत गर्मी होती है, इसलिए जितना अधिक हम उन्हें थका सकेंगे उतना ही बेहतर होगा।”