×

मैनचेस्टर टेस्ट जीत के बाद पेन बोले- हमें वही मिला जिसके हम हकदार थे

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 185 रन से रौंद दिया

Tim Paine @afp (FILE IMAGE)

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को 185 रन से रौंदकर एशेज अपने पास बरकरार रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी।

पढ़ें: इंग्‍लैंड पर 185 रन से जीत के साथ एशेज पर ऑस्‍ट्रेलिया का कब्‍जा बरकरार

ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस (43/4) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए इस मैच के पांचवें और अंतिम दिन मेजबान इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया।

पेन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने हमेशा शांत रहने की कोशिश की। हेडिंग्ले टेस्ट मैच के बाद पूरे सप्ताह हमने खुद को संभाला और इस जीत की तैयारी की। टीम को वही मिला है, जिसकी वह हकदार थी। मार्नस (लाबुशाने) ने गेंद से भी अच्छा काम किया। मैंने अब तक जितने भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देखें हैं, स्मिथ उनमें से एक हैं। इंग्लैंड को दबाव में लाने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा था।’

पढ़ें: अश्विन, मुरली विजय तमिलनाडु की ड्राफ्ट टीम का बने हिस्‍सा

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज सीरीज जीती थी और इस बार भी उसने अब 2-1 की बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद अब एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगा।

कप्तान ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। इस टीम ने पिछले 12-18 महीनों में बहुत कुछ दिखाया है। यह अब तक एक अविश्वसनीय सीरीज रही है। हम यहां मैच जीतने आए थे ना केवल एशेज बरकरार रखने। अब हम 3-1 से इसका समापन करना पसंद करेंगे।’

trending this week