×

विजय हजारे: रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय तमिलनाडु की ड्राफ्ट टीम का बने हिस्‍सा

मुरली विजय मौजूदा समय में भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर हैं। विंडीज दौरे पर रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट टीम के प्‍लेइंग इलेवन में जगह बना पाने में विफल रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 8, 2019 9:24 PM IST

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर विजय शंकर तथा वाशिंगटन सुंदर को रविवार को विजय हजारे ट्राॅफी एकदिवसीय टूर्नामेंट 2019-20 के लिए तमिलनाडु के संभावित खिलाड़ियों में जगह मिली।

पढ़ें:- जलज सक्‍सेना को मिली इंडिया ए टीम में जगह, यह है वजह

विजय हजारे ट्राॅफी इसी महीने शुरू होगी। टीम की अगुवाई दिनेश कार्तिक करेंगे जबकि तमिलनाडु के पूर्व ऑलराउंडर डी वासु कोच होंगे।

पढ़ें:- पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी से जीत से महज चार विकेट दूर ऑस्‍ट्रेलिया

संभावित खिलाड़ी:

TRENDING NOW

दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, अभिनव मुकुंद, एन जगदीशन, बी अपराजित, आर. अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, वी गंगा श्रीधर राजू, सी हरि निशांत, प्रदोष रंजन पाल, एस लोकेश्वर, के मुकुंथ, एम विजय, टीम नटराजन, के विग्नेश, एम मोहम्मद, अभिषेक तंवर, जे कौशिक, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और एम अश्विन।