×

West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव; जल्द शुरू होगी सीरीज

वेस्टइंडीज खेमे के एक अज्ञात सदस्य के पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को होने वाला दूसरा वनडे मैच टॉस के बाद स्थगित कर दिया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 24, 2021 7:02 AM IST

वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट श्रृंखला से जुड़े 152 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दरअसल वेस्टइंडीज खेमे के एक अज्ञात सदस्य के पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को होने वाला दूसरा वनडे मैच टॉस के बाद स्थगित कर दिया गया था।

दोनों टीमें और मैच अधिकारी होटल लौट गए थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा,‘‘हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 152 लोगों की कोरोना जांच गुरूवार को की गई और सभी नतीजे नेगेटिव आये हैं।’

आधिकारिक बयान में कहा गया कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करके तीन मैचों की सीरीज बहाल की जायेगी। सीरीज का तीसरा वनडे शनिवार को होना है।

टीम के साथ-साथ अधिकारियों, टूर्नामेंट होटल के इवेंट और ब्रॉडकास्ट स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया।

TRENDING NOW

सीडब्ल्यूआई के एक बयान में कहा गया है, “क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन और बारबाडोस सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा, ताकि केंसिंग्टन ओवल में सीरीज शुरू हो सके।”