×

WI vs ENG, 2nd Test: 'बेजान पिच' के चलते इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट भी क और मै ड्रा

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मुकाबले बेनतीजा रहे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 21, 2022 12:48 PM IST

West Indies vs England, 2nd Test:

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच भी ड्रॉ हुआ जिससे अब सीरीज का फैसला ग्रेनाडा में होने वाले तीसरे और आखिरी मैच पर निर्भर करेगा.

इंग्लैंड ने रविवार को पांचवें और आखिरी दिन लंच तक खेलना जारी रखा और तभी अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 185 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा.

वेस्टइंडीज को 65 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था. उसे लगभग चार रन प्रति ओवर बनाने थे लेकिन उसकी टीम ने दो रन प्रति ओवर की दर से ही रन बनाये और आखिर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर मैच ड्रा करवाया.

पहली पारी में लगभग 12 घंटे तक बल्लेबाजी करके 160 रन बनाने वाले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में भी एक छोर संभाले रखा और वह 184 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे.

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 507 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 411 रन बनाये थे.