पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट : विंडीज ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 246 रन
वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 246 रन बना लिए।
बुधवार को वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 246 रन बना लिए।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/new-zealand-coach-mike-hesson-announces-resignation-718662"][/link-to-post]
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने कुल 84 ओवरों का सामना किया और 2.92 के औसत से रन जुटाए। क्रेग ब्राथवेट (3) और डेवन स्मिथ (7) ने निराश किया लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया।
केरन पॉवेल ने 38, शाई होप ने 44, रोस्टन चेस ने 38, विकेटकीपर शेन डोवरिच ने नाबाद 46 और कप्तान जेसन होल्डर ने 40 रनों की पारी खेली। पावेल ने अपनी 68 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए।
इसके अलावा होप ने 70 गेंदों पर नौ चौके लगाए जबकि चेस ने 83 गेंदों की पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। डोवरिच ने 133 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके लगाए हैं। कप्तान ने 88 गेंदों पर चार चौके लगाए। इस दौरान होप ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा भी पार किया।
श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि रंगना हेराथ और सुरंगा लकमल को एक-एक सफलता मिली। डेवन स्मिथ रन आउट हुए।
दोनों टीमें दो साल के अंतराल के बाद टेस्ट में एक-दूसरे के आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले, वेस्टइंडीज और श्रीलंका अक्टूबर-2015 में सफेद कपड़ों में भिड़े थे।
COMMENTS