×

IPL 2024 : महेंन्द्र सिंह धोनी पर बोले सीएसके के कोच फ्लेंमिग , पूरे सीजन में खेलते दिखेंगे धोनी

धोनी ने पहले भी सीएसके कप्तानी छोड़ी है तब टीम की कमान रविन्द्र जडेजा को सौंपी गई थी. 2022 में जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था .

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - March 22, 2024 4:15 PM IST

सीएसके और आरसीबी के मैच से पहले ही चेन्नई टीम के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी . चेन्नई की कमान इस बार युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौपी गई है. धोनी के कप्तानी छोड़ने पर कई पूर्व खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेंमिग ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है. वही सीएसके की कप्तानी छोड़ने पर चेन्नई के फैंस भी निराश हो गए . सीएसके के कोच फ्लेंमिग ने कहा कि मुझे उम्मीद है वो चेन्नई के लिए पूरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे.

धोनी ने इसके पहले चेन्नई भी कप्तानी छोड़ी है तब टीम की कमान रविन्द्र जडेजा को सौंपी गई थी. 2022 में जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम की खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने आधे सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी.

कोच स्टीफन ने दिया धोनी पर बयान

चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेंमिग ने धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद बयान दिया है. फ्लेंमिग ने कहा कि इस सीजन धोनी पिछले सीजन से बेहतर दिख रहे. मुझे उम्मीद है कि कप्तानी छोड़ने के बाद भी वो पूरे सीजन खेलते हुए नजर आए. स्टीफन बोले की इस साल उनका शरीर बेहतर नजर और प्री – सीजन में धोनी फॉर्म में दिख रहे है. मुझे लगता है धोनी आईपीएल में इस साल शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे. पिछले साल धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी जिसके बाद धोनी ने काफी टाइम तक रिहैब भी किया था. धोनी प्रैक्टिस सेशन में काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे है जोकि धोनी के फैंस के लिए अच्छी बात है . कोच स्टीफन फ्लेंमिग ने कहा कि धोनी की इच्छा शक्ति पहले की तरह काफी ऊँची है जोकि हमारे लिए अच्छा संकेत है .

TRENDING NOW

2022 में भी बदला था कप्तान

ऐसा पहली बार नही है कि जब सीएसके मैंनेजमेन्ट ने कप्तान बदलने का फैसला किया है. साल 2022 में टीम ने रविन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली. रविन्द्र जडेजा ने आधे सीजन तक कप्तानी की उसके बाद टीम की खराब प्रदर्शन की वजह से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली थी. धोनी ने पिछला सीजन अपनी कप्तानी में 5 वीं बार टीम को ट्रॉफी दिलाई थी. 2024 के सीजन के शुरु होने से पहले एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान फिर से बदल दिया है.