भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 07 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इसे लेकर तैयारियों में जुटी है. भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, पिछले सीजन टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार टीम इंडिया से फैंस को काफी उम्मीदे हैं. हालांकि बारिश से पूर्वानुमान ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. फैंस के मन में यह सवाल है, अगर यह बड़ा मुकाबला बारिश से रद्द या फिर ड्रॉ होता है, तो किस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.
आईसीसी ने लंदन के ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर रिजर्व डे रखा है, ऐसे में अगर मैच बारिश से प्रभावित होता है, तो टीमों को एक दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा. हालांकि अगर इसके बाद भी नतीजा नहीं निकलता है और मैच ड्रॉ होता है, तो उसके लिए आईसीसी का नियम अलग है.
आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ होता है, या बारिश से रद्द होता है तो ऐसे परिस्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. यहां अंकतालिका में टॉप रहने वाली टीम को विजेता नहीं माना जाएगा. टाई होने की स्थिति में भी संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो खोए हुए समय की भरपाई के लिए 12 जून का रिजर्व डे है, हालांकि रिजर्व डे के बाद भी कोई परिणाम नहीं होने पर मैच को ड्रॉ ही घोषित किया जाएगा, इस चैंपियनशिप में कोई टाई-ब्रेकर निर्धारित नहीं है.
रिजर्व डे को लेकर क्या है नियम ?
रिजर्व डे का उपयोग तभी होगा जब शुरुआती पांच दिनों में नेट प्लेइंग टाइम या ओवरों में काफी नुकसान हुआ हो, यदि दिन के छह घंटे का निर्धारित समय पूरा नहीं होता है या प्रतिदिन 90 ओवर का पूरा कोटा पूरा नहीं होता है तो रिजर्व डे प्रभावी होगा.