×

मैं जब भी मैच खेलता हूं... गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान

रोहित ने बेयरस्टो की तारीफ करते हुए कहा, बेयरस्टो को अब तक सिर्फ़ विपक्षी टीम के खिलाड़ी के तौर पर खेलते देखा था इसलिए हमें पता था कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 31, 2025 8:01 AM IST

Rohit sharma on GT VS MI Match: मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 50 बॉल में 81 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए. इस पारी के बाद रोहित शर्मा ने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, मैंने सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए हैं और मैं चाहूंगा कि और अर्धशतक बनाऊं. यह मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण था, यह पूरी तरह से टीम परफॉर्मेंस थी और मैं खुश हूं.

अगर कैच छूटे भी तो भी यह जरूरी था कि मैं रन बनाऊं: रोहित

उन्होंने कहा, मैं जब भी मैच खेलता हूं तो यही सोचता हूं कि कैसे अपना बेस्ट दे सकता हूं और टीम के कैसे काम आ सकता हूं, आज चीजें मेरे पक्ष में भी गईं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे इन मौकों को भुनाना है. रोहित ने कहा, मैच में बाद में ओस आई लेकिन गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की. रोहित शर्मा ने कैच छूटने के सवाल पर कहा, इस मैच से पहले भी मैंने ऐसे शॉट्स खेले थे और गेंद फील्डरों के पास गई थी, इसलिए अगर कैच छूटें भी तो भी यह जरूरी था कि मैं रन बनाऊं.

रोहित ने की बेयरस्टो की तारीफ

रोहित शर्मा ने इस सीजन पहला आईपीएल मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, बेयरस्टो को अब तक सिर्फ़ विपक्षी टीम के खिलाड़ी के तौर पर खेलते देखा था इसलिए हमें पता था कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं, ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए पहला मैच खेल रहे हैं.

TRENDING NOW

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

इस सीजन रोहित ने अब तक 14 मैचों में 31.53 की औसत और 150.18 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. वह टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (673 रन) के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं.