×

पहले ही सेशन में पांच विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड, कौन है इंग्लैंड को नचाने वाले अबरार अहमद

अबरार अहमद सुनील नारायण के फैन हैं. उनकी फिरकी के आगे मुलतान टेस्ट में अंग्रेज टीम लाचार नजर आई. उनकी गेंद घूम रही थी और इंग्लैंड के बल्लेबाज चकमा खा रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - December 9, 2022 1:20 PM IST

मुलतान: मोहम्मद नवाज ने जैसे ही हैरी ब्रूक्स का कैच लपका अबरार अहमद सजदे में झुक गए. इससे अच्छे डेब्यू की उम्मीद उन्होंने शायद नहीं की होगी. पहला टेस्ट, पहली पारी, पहला सेशन और अबरार ने अपनी गेंद से इबारत लिख दी. वह अपने टेस्ट करियर के पहले ही सेशन में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ वहाब रियाज ही ऐसे थे जिन्होंने पहले दिन 5 विकेट लिए हों. उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था.

पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद को मुलतान टेस्ट मौका मिला और उनकी घूमती गेंदों के आगे इंग्लिश बल्लेबाज लाचार नजर आए.

अबरार शिनकियारी के रहने वाले हैं. एबोटाबाद के मनशेरा इलाके के करीब बसा यह छोटा सा गांव आज दुनिया के नक्शे पर है. हालांकि अबरार के पिता 1977 में कराची शिफ्ट हो गए थे. और यहीं उन्होंने टेप बॉल क्रिकेट से अपने सफर की शुरुआत की.

अबरार आठ भाई-बहनों (पांच भाई और तीन बहनें) में सबसे छोटे हैं. अबरार अपनी मां के काफी करीब हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जब वह नौ साल के हुए तो उनकी मां ने हिफ्ज (कुरआन को कंठस्थ करना) करने के लिए कहा. अगले दो साल तक वह क्रिकेट से दूर रहे.

खबर के मुताबिक पांच साल पहले पाकिस्तान की नैशनल क्रिकेट अकादमी के तब के मुख्य कोच मुश्ताक अहमद ने 19 साल के एक लड़के अबरार अहमद से पूछा था- ‘क्या तुम अब्दुल कादिर को जानते हो?’ इसके जवाब में उसने कहा था, ‘ये कौन हैं, कभी नाम नहीं सुना.’ इस पर अहमद ने कहा था- ‘तुम लेग स्पिन बोलिंग करते हो और तुम हमारे देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ के बारे में नहीं जानते.’

हालांकि अबरार के कोच मोहम्मद मसरूर ने अपने शार्गिद का बचाव किया. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘उसकी गलती नहीं है. अपनी पूरी जिंदगी वह सुनील नारायण का फैन रहा है. आप उन्हें अब्दुल कादिर को नहीं जानने का दोष नहीं दे सकते.’

TRENDING NOW

पहले सेशन में अबरार ने जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक्स के विकेट लिए. पहले दिन लंच तक पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 180 रन बना लिए थे.