×

कौन हैं दुनिथ वेल्लालागे, जिनके आगे रोहित- विराट जैसे दिग्गज हुए ढेर, पांच विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

दुनिथ वेल्लालागे ने तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 27 रन देकर पांच विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 7, 2024 11:31 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए थे, भारतीय टीम 138 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस मैच में श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. वेल्लालागे ने 5.1 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

दुनिथ वेल्लालागे ने तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया. उन्होंने वनडे में भारत के खिलाफ दूसरी बार पांच विकेट चटकाए हैं. साल 2023 में भी यह कारनामा पहले कर चुके हैं. वह भारत के खिलाफ दो बार वनडे में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर्स हैं.

कौन हैं दुनिथ वेल्लालागे ?

21 साल के दुनिथ वेल्लालागे श्रीलंका के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं. दुनिथ वेल्लालागे ने श्रीलंका के लिए एक टेस्ट और 24 वनडे मैच खेला है. एक टेस्ट मैच में उनके नाम विकेट नहीं है, मगर 24 वनडे मैच में उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं. 24 वनडे मैच में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 331 रन बनाए हैं. वेल्लालागे ने अब तक श्रीलंका के लिए टी-20 में डेब्यू नहीं किया है. घरेलू क्रिकेट में दुनिथ वेल्लालागे ने 28 फर्स्ट क्लास मैच में 87 विकेट है, वहीं लिस्ट ए के 61 मैच में उनके नाम 81 विकेट है. 47 टी-20 मैच में उन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल

2023 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप दुनिथ वेल्लालागे ने 17 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच-पांच विकेट लिए थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक भी जड़ा था.

वेल्लालागे लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने लंका प्रीमियर लीग 2024 में नौ मैच में नौ विकेट लिए थे.

TRENDING NOW

वनडे सीरीज में दुनिथ वेल्लालागे का शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दुनिथ वेल्लालागे का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. पहले वनडे मैच में वेल्लालागे ने 65 गेंद में 67 रन की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए. दूसरे वनडे मैच में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए, हालांकि इस मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला. तीसरे वनडे मैच में उन्होंने गेंदबाजी से कहर बरपा दिया और 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. दुनिथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.