×

IND VS SL: कौन हैं जेफ्री वेंडरसे, भारत के खिलाफ मैच में बरपाया कहर, रोहित-विराट सब फेल

34 साल के श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कहर बरपा दिया. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 4, 2024 10:03 PM IST

कोलंबो. भारत और श्रीलंका की टीम रविवार को तीन मैचों की वनडे दूसरे वनडे मैच में आमने-सामने हुई. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हु्ए भारत के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा. श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने इस मैच में कहर बरपा दिया. उन्होंने रोहित-विराट सहित छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पहले वनडे मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. हसरंगा की जगह जेफ्री वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने कहर बरपा दिया.

श्रीलंका की टीम के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए रोहित शर्मा- शुभमन गिल ने 97 रन की ओपनिंग साझेदारी की. अपने स्पेल के दूसरे ओवर में जेफ्री वेंडरसे ने रोहित शर्मा (64 रन) का विकेट लेकर ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा.

एक ही ओवर में गिल- शिवम दुबे का लिया विकेट

वेंडरसे ने इसके बाद 18वें ओवर में शुभमन गिल (35 रन) और शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया. शुभमन का स्लिप में कामिंडु मेंडिस ने शानदार कैच लपका, वहीं शिवम दुबे बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जेफ्री वेंडरसे यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का शिकार किया.

कोहली- अय्यर और राहुल को भी भेजा पवेलियन

19वे ओवर में कामिंडु मेंडिस ने विराट कोहली (14 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया, वहीं 22वें ओवर में उन्होंने श्रेयस अय्यर (07) को भी चलता किया. अय्यर के विकेट के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहली बार ‘पंजा’ खोला.

कामिंडु मेंडिस पंजा खोलने के बाद भी नहीं रुके. उन्होंने अपना अगला शिकार केएल राहुल को बनाया. राहुल बिना खाता खोले वेंडरसे की गेंद पर बोल्ड हो गए. जेफ्री वेंडरसे ने अपने स्पेल के 10 ओवर में 33 रन देकर छह विकेट लिए.

कौन हैं जेफ्री वेंडरसे ?

34 साल के जेफ़्री वेंडरसे के पास इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने का अनुभव नहीं था, वह सिर्फ एक वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी. 2015 में श्रीलंका टीम के लिए डेब्यू करने वाले 34 साल के जेफरी वेंडरसे ने कुल 22 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 5.49 की इकॉनोमी से 33 विकेट चटकाए हैं. जेफरी वेंडरसे ने टीम के लिए बल्ले से 47.63 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए एक टेस्ट मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए हैं, जबकि 14 टी20 मुकाबले में सिर्फ 7 विकेट झटके हैं.

TRENDING NOW

घरेलू क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड

जेफ्री वेंडरसे का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 73 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 270 विकेट, 101 लिस्ट-ए मुकाबले में 144 विकेट और 95 टी20 मुकाबले में 94 विकेट लिए है.