×

कौन है रोहित शर्मा की जगह लेने वाले प्रियांक पांचाल, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

चोटिल रोहित शर्मा की जगह गुजरात के प्रियांक पांचाल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 13, 2021 8:01 PM IST

गुजरात के प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह आगामी दक्षिण अफ्रीका (India’s tour of South Africa) दौरे पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है।

हाल ही में टेस्ट टीम के उप कप्तान बने रोहित मुंबई में अभ्यास सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। रोहित के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट आने के बाद 31 साल के पांचाल को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया है।

पांचाल भारतीय घरेलू क्रिकेट सर्किट के बेहतरीन खिलाड़ी है। गुजरात के लिए शीर्ष क्रम बल्लेबाजी करने वाले पांचाल ने अब तक खेले 100 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.52 की प्रभावशाली औसत से 7011 रन बनाए हैं। जिसमें 314* का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है।

पांचाल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए चार दिवसीय मैचों में भारत ए टीम का नेतृत्व किया था। पांचाल ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारतीय कप्तान ने दो पारियों में कुल 120 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

गुजरात के इस बल्लेबाज के लिए 2016-17 का सेशन यादगार रहा। ना केवल उनकी टीम ने पहली बार प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी जीती, बल्कि बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 1310 रन बनाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।