×

IPL 2024 : गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी के बाद हर कोई हुआ जैक्स का फैन , जाने कौन है बड़े - बड़े शॉट खेलने वाले विल जैक्स

गुजरात टाइंटस और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. जिसमें विल जैक्स के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. जिसके बाद हर कोई विल जैक्स के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - April 29, 2024 8:18 AM IST

गुजरात टाइंटस और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने20 ओवरों में साईं सुदर्शन के पारी के दम पर 200 के स्कोर तक पहुंच सकी. जिसके बाद रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने बड़ी तेज तर्रार शुरुआत की और मात्र 6 ओवर में 63 रन के स्कोर तक पहुंच गई .

फॉफ के आउट होने के बाद मैदान पर विल जैक्स आए और तुरंत अपने काम पर लग गए. विल जैक्स ने पहले 31 गेंदो पर 53 रन बनाए लेकिन उसके अगले 10 गेंदो पर जैक्स ने 47 रन जड़ दिए. मैच में विल जैक्स जिस तरह से शॉट खेल रहे थे उसे देखकर हर कोई उनका फैन हो गया.

कौन हैं विल जैक्स

विल जैक्स इंग्लैड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. जैक्स ने अबतक इंग्लैड के लिए 11 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 191.3 के स्ट्राइक रेट से 176 रन दर्ज है. जैक्स इंग्लैड के लिए तीनों प्रारुप में खेलते हुए नजर आए है. जैक्स ने 7 इंग्लैड के लिए 7 वनडे मैच खेले है जिसमें उनके नाम 276 और 4 विकेट शामिल है. वही जैक्स दो टेस्ट मैच भी खेल चुके है जिसमें उनके नाम 89 रन और 6 विकेट दर्ज हैं.

जैक्स इसके आलावा कई लीग में भी खेलते हुए नजर आए है. विल जैक्स ने साउथ अफ्रीकी लीग में भी अपने ताबडतोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा थी. इस लीग में जैक्स ने 180.15 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए थे. जैक्स बड़े – बड़े शॉट खेलने के लिए पूरे दुनिया में काफी ज्यादा मशहुर हैं.

TRENDING NOW

आरसीबी में इस साल किया डेब्यू

विल जैक्स ने इस साल की आईपीएल में अपना डेब्यू किया हैं. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की टीम ने विल जैक्स को 3.20 करोड़ में 2023 से पहले हुए नीलामी में अपने टीम में शामिल किया था. जैक्स पिछले सीजन चोट के वजह से आईपीएल सीजन नहीं खेल पाए थे. इस सीजन जैक्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कैमरुन ग्रीन की जगह मौका दिया गया था. इस सीजन जैक्स ने अबतक 5 मैच खेले है जिसमें उनके नाम एक अर्धशतकीय पारी और एक शतकीय पारी शामिल है. 5 मैचों में जैक्स के नाम 176 रन तो वही 2 विकेट भी शामिल है . जैक्स ने कोलकाता के खिलाफ शानदार पारी खेली थी लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे थे.