×

'पूरा स्कूल जानता था अश्विन का ये बड़ा राज', रविचंद्रन की वाइफ का बड़ा खुलासा

रविचंद्रन अश्विन IPL के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 5, 2023 4:01 PM IST

रविचंद्रन अश्विन को स्पिन की दुनिया पर राज करते हुए एक दशक से ज्यादा हो चुके हैं और आज भी उनका जलवा बरकरार है. IPL 2023 में भी अश्विन अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. अश्विन ने क्रिकेट में जो सफलता हासिल की हैं, उसमें उनकी वाइफ प्रीति अश्विन का भी बड़ा हाथ है. प्रीति ने हर मैच में अश्विन को स्टेडियम में चियर करती नजर आती है. हाल ही में उन्होंने अश्विन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई राज खोले हैं. प्रीति ने जियो सिनेमा के मैच सेंटर लाइव के ‘हैंगआउट’ शो में अश्विन और अपनी लव स्टोरी से जुड़े एक मजेदार राज से भी पर्दा उठाया.

प्रीति ने शुरुआती दिनों को याद करते हुआ बताया कि वह और अश्विन एक ही स्कूल में पढ़ते थे और तभी से एक-दूसरे को जानते हैं. प्रीति ने कहा, ”जब हम बड़े हो गए तब जाकर फिर से मिले. मैं एक इवेंट कंपनी में काम करती थी. अश्विन मुझपे मरता (क्रश) था और पूरा स्कूल यह बात जानता था. वह क्रिकेट में करियर बनाने के लिए स्कूल से चले गए, लेकिन हम-एक दूसरे के साथ संपर्क में रहे. जन्मदिन, पड़ोस यह हमारे जुड़े रहने का जरिया थे. जब मैं सीएसके का अकाउंट संभाल रही थी तब मैं उनसे दोबारा मिली और अचानक मैंने उन्हें 6 फुट के खिलाड़ी के रूप में देखा. हम एक दूसरे को क्लास 7 से जानते थे.”

उन्होंने कहा, “एक बार अश्विन मुझे क्रिकेट फील्ड पर ले गया और कहा- ‘मैंने आपको जीवन भर पसंद किया है और यह 10 वर्षों में भी नहीं बदला है. अब हम बड़े हो गए हैं और चलों कोशिश करते हैं.”

TRENDING NOW

रविचंद्रन अश्विन IPL के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अश्विन 9 मैचों में 13 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.22 का रहा. इस सीजन वह राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद युजवेंद्र चहल हैं जो उनसे सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अश्विन 9वें स्थान पर हैं. शीर्ष पर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी है जिन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं.