ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट में भारत-इंग्लैंड की टीम ने क्यों पहनी काली पट्टी, जानिए वजह
ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट में भारत-इंग्लैंड की टीम ने क्यों पहनी काली पट्टी, जानिए वजह
हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की टीम आज ब्लेैक आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरी है. दोनों टीमों ने ऐसा क्यों किया हम आपको बताएंगे यहां.
Written by Saurav Kumar Last Updated on - June 20, 2025 3:55 PM IST
Why Both Team Wear Black Arm Band: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में शुरू हो गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले में आज दोनों टीम ने ब्लैक आर्म बैंड पहना है. दोनों टीमों ने आखिर इस मुकाबले में ऐसा क्यों किया हम आपको बताएंगे.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड की टीम ने आज ब्लेक आर्म बैंड पहन कर अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान क्रेश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.
अहमदाबाद पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
दरअसल, कुछ समय पहले भारत के अहमदाबाद में में एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था. यह हादसा काफी भयावह था इस हादसे में फ्लाइट में सवार सिर्फ 1 व्यक्ति का जान बच पाई थी. उसके अलावा सभी सवारियों की मौत इस घटना में हो गई थी. इन यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी की थी मौत हो गई थी.
आपको बता दें कि यह हादसा 12 जून को दोपहर में हुई थी. एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवान हो रहा था. हालांकि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही प्लेन ने अपना नियंत्रण खो दिया और अहमदाबाद में मेडिलक कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई. हादसे में कुल 274 लोगों की मौत हुई थी. इसमें भारत के 181 और ब्रिटेन के 53 लोग शामिल थे. इस घटना ने पूरी दुनिया को आहत कर दिया था. दुनियाभर में इस घटना के बाद शोक रखा गया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने भी ब्लैक आर्म बैंड पहना था.
Both teams will wear black armbands today as a mark of respect for those who lost their lives in the Air India plane crash.
Out thoughts are with all those affected by the terrible events that took place in Ahmedabad last week 🖤 pic.twitter.com/xojt3zENLZ
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookies
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.