×

T20 World Cup 2024: उसकी कोई गलती नहीं... रिंकू सिंह को टीम में नहीं चुने जाने पर बोले अजित अगरकर

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा पिछले महीने ही कर दी गई थी लेकिन कई सवालों के जवाब बाकी रह गए थे जो आज रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 02, 2024, 06:09 PM (IST)
Edited: May 02, 2024, 06:23 PM (IST)

मुंबई: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए धमाकेदार खेल दिखाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिले सीमित मौकों में भी उन्होंने प्रभावी खेल दिखाया. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में वह जगह नहीं बना पाए. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने भी माना कि इसमें रिंकू सिंह की कोई गलती नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ ऐसा नहीं किया कि उन्हें 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नहीं चुना जाए.

अगरकर ने गुरुवार को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अगरकर ने कहा, ‘यह शायद सबसे मुश्किल फैसला था. गिल के साथ भी ऐसा ही था. हमारे पास दो कमाल के विकेटकीपर हैं.’

अजित अगरकर ने आगे कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टीम में जगह नहीं बना पाए. हमने एक अतिरिक्त गेंदबाज को चुनने पर विचार किया. और हमें लगा यह सही होगा. दुर्भाग्य से हम सिर्फ 15 को चुन सकते हैं.’

रिंकू सिंह ने भारत के लिए 11 पारियों में 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 89 का है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह बार नंबर पांच पर और पांच बार नंबर छह पर बैटिंग की है. इस आईपीएल में रिंकू ने 150 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं.

अगरकर ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे विकेटकीपर हैं जो कमाल की बैटिंग कर सकते हैं. तो वैसे भी बल्लेबाज बेंच पर बैठ सकता है. तो इसी वजह से हमने गेंदबाज को रखने का फैसला किया. वह टीम में जगह बनाने के काफी करीब था. वह ट्रेवलिंग रिजर्व में है.’

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

TRENDING NOW

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान