×

WI vs AUS- वेस्टइंडीज में स्पिन गेंदबाजी का होगा बोलबाला: Ashton Agar

ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 4 स्पिनर गेंदबाजों को लेकर पहुंची है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 7, 2021 5:34 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे (Australia Tour of West Indies) पर है. वह शुक्रवार से मेजबान देश के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं आए हैं. इस दौरे पर स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) को मौका मिला है, जिनका मानना है इस दौरे पर स्पिन बॉलिंग की भूमिका अहम होगी.

लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एगर के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज दौरे के लिए लेग स्पिनर एडम जाम्पा, मिशेल स्वीपसन और अनकैप्ड तनवीर संघा को शामिल किया है. एगर ने कहा, ‘वेस्टइंडीज में पावरप्ले के दौरान स्पिन बड़ी भूमिका अदा करेगी. मुझे पता है कि वेस्टइंडीज की टीम इस रणनीति को अपनाती है और हम भी इस भूमिका को लेकर आश्वस्त हैं. मुझे लगता है कि आपको वास्तविक होने की जरूरत है.’

टीम में चार स्पिनर को लेने पर उन्होंने कहा, ‘टी 20 के अधिकत्तर खेलों में स्पिन ने बड़ी भूमिका निभाई है और हमारे पास यहां कुछ अच्छे स्पिनर हैं. जम्पा और मैं पिछले कुछ वर्षो से साझेदारी का आनंद ले रहे हैं. स्वीपसन ने भी अच्छी गेंदबाजी की है और हमारे पास तनवीर भी हैं.’

TRENDING NOW

एगर ने कहा कि वह ग्रॉस आइसलेट में अपने भाई वेस के साथ अभ्यास मैच खेलना पसंद कर रहे हैं. एगर ने कहा, ‘मुझे यह पसंद आ रहा है. हम काफी करीब हैं और इस बारे में हर समय बात कर रहे हैं. हम एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. उनके साथ समय बिताना सुखद है.’