WI vs PAK- मैच हारकर भी हमने सही उदाहरण पेश किया, कैसे खेलना चाहिए टेस्ट क्रिकेट: Waqar Younis
पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट की वकालत के लिए इससे बेहतर कोई टेस्ट मैच नहीं था.'
वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम भले मेजबान से पहला टेस्ट मैच सिर्फ 1 विकेट से हार गई. लेकिन टीम के बॉलिंग कोच और पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा कि उनकी टीम ने एक आदर्श उदाहरण पेश किया है कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलनी चाहिए. एक वक्त पाकिस्तान इस टेस्ट मैच में जीत का दावेदार लग रहा था, जब विंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 151 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे और वह लक्ष्य से 17 रन दूर थी.
लेकिन उसके पुछल्ले बल्लेबाज (Kemar Roach) केमार रोच (30*) ने (Jayden Seales) (2*) के साथ मिलकर अपनी टीम को एक विकेट से शानदार जीत दिला दी. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल 15वां उदाहरण था, जहां एक टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की. वकार ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट की वकालत करने के लिए इससे बेहतर कोई टेस्ट मैच नहीं था.'
गेंदबाजी कोच ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, 'दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष में थे क्योंकि हमें खेल जीतना चाहिए था, लेकिन इस तरह से एक टीम को हारना पड़ा. दुर्भाग्य से यह हम थे और निश्चित रूप से, यह तभी होता है जब आप गलतियां करते हैं और कैच छोड़ते हैं. जब आप ऐसे तनावपूर्ण पलों में इतने सारे अवसर चूकते हैं तो निश्चित रूप से आपको दुख होगा.'
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर अगर आप गेंदबाजी का विश्लेषण करते हैं तो मुझे कहना होगा कि सभी गेंदबाजों ने पूरे टेस्ट मैच में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. छोटे लक्ष्य के बावजूद, उन्होंने कड़ी मेहनत की. अच्छी प्रतिक्रिया दी, जिस तरह से उन्होंने खेल में संघर्ष किया और इसे कभी जाने नहीं दिया.'
49 वर्षीय वकार यूनिस ने कहा, 'हां, वेस्टइंडीज 114/7 था, लेकिन उसके बाद, तीन मौके भी थे और अगर आप उन्हें नहीं पकड़ रहे हैं तो यह आपकी मदद नहीं करेगा. वे विकेट लेते रहे और अवसर पैदा करते रहे. इसलिए इस सब के साथ मुझे बहुत गर्व महसूस होता है.'
दूसरा टेस्ट इसी मैदान पर 20 अगस्त से शुरू होगा और यूनिस ने कहा कि मौजूदा मौसम को देखते हुए तेज गेंदबाज एक बार फिर दबदबा बनाए रखेंगे.
(इनपुट: आईएएनएस)
COMMENTS