×

WI vs SL: Pathum Nissanka के शतक से वेस्टइंडीज पर दहाड़ा श्रीलंका, दिया 375 रन का टारगेट

एंटीगा टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे पथुम निशांका (Pathum Nissanka) ने बेहतरीन शतक जड़कर श्रीलंका की मैच में दमदार वापसी करा दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - March 25, 2021 11:54 AM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही श्रीलंका ने एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की है. पहली पारी में 169 रन पर ऑलआउट होने वाली मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 476 रन का विशाल स्कोर खड़ा खुद को जीत का दावेदार बना लिया है. श्रीलंका की ओर से अपना डेब्यू कर रहे पथुम निशांका (Pathum Nissanka) ने बेहतरीन शतक जड़कर अपनी टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

निशांका के अलावा ओसाडा फर्नांडो (91) और डिकवेला (96) भले अपने शतक से चूक गए लेकिन दोनों ने अहम पारियां खेलकर अपनी टीम की वापसी में अहम भूमिका निभाई. इस तरह श्रीलंका ने मेजबान टीम के सामने 375 रनों की विशाल चुनौती रखी है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज की टीम ने 34 रन जोड़ने तक अपना एक विकेट गंवा दिया है.

मैच के 5वें दिन श्रीलंका की टीम जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है. मैच के चौथे दिन उसने 4 विकेट पर 255 रन से आगे खेलना शुरू किया था. धनंजय डि सिल्वा अपनी पारी में चौथे दिन सिर्फ 4 रन और जोड़ पाए और अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद ही अलजारी जोसेफ की गेंद पर वह बोल्ड हो गए.

लेकिन मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट यहीं से शुरू हुआ. अब विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशान डिकवेला क्रीज पर उतरे और उन्होंने निशांका का भरपूर साथ निभाया. दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 179 रन की बेजोड़ साझेदारी कर अपनी टीम को जीत की राह पर पहुंचा दिया.

निशांका ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़कर अपनी टीम को सबसे बड़ी राहत दी. इस बीच 103 के निजी स्कोर पर वह रहकीम कॉर्नवेल का शिकार बने. इसके बाद अपने शतक की ओर बढ़ रहे डिकवेला भी 96 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए. वह 7वें विकेट के रूप में आउट हुए थे.

TRENDING NOW

इसके बाद श्रीलंका ने अंतिम 3 विकेट गंवाने तक 16 रन और जोड़कर 476 के कुल स्कोर पर अपनी पारी खत्म की. जीत के लिए 375 रन का लक्ष्य लेकर उतरी विंडीज ने जॉन कैंबेल (11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. वह 34 रन जोड़ चुकी है और फिलहाल लक्ष्य से 341 रन दूर है.