×

हसीन जहां ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की न्‍यूड पिक्‍चर, मोहम्‍मद शमी पर कसा तंज, मचा बवाल

हसीन जहां पति मोहम्‍मद शमी पर मैच फिक्सिंग से लेकर घरेलू प्रताड़ना तक के गंभीर आरोप लगा चुकी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 31, 2020 12:18 PM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammad Shami) और उनकी पत्‍नी के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है. पेशे से डांसर रही हसीन जहां पति पर मैच फिक्सिंग से लेकर घरेलू प्रताड़ना तक के गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. कोलकाता की एक अदालत शमी पर पत्‍नी मुकदमा भी कर चुकी हैं.

मोहम्‍मद शमी से अलग होने के बाद से ही हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. लॉकडाउन के इस दौर में बीते कुछ समय से वो लगातार अपने डांस करने की वीडियो शेयर करती रही हैं. इस कड़ी में शनिवार को हसीन जहां ने मोहम्‍मद शमी के साथ एक पुरानी न्‍यूड पिक्‍चर शेयर की.

इस बोल्‍ड पिक्‍चर के साथ हसीन जहां ने शमी पर तंज करते हुए लिखा, ” कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी. आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई. जूठ बुरखा डाल कर बेपरवाह सच को छुपा नहीं सकता. मगरमछ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं.”

TRENDING NOW

हसीन जहां ने लिखा क्रिकेटर शमी अहमद के साथ फोटो है. पति से विवाद के बावजूद उनके साथ इस तरह की बोल्‍ड पिक्‍चर को शेयर करने के कारण हसीन जहां सोशल मीडिया पर इस वक्‍त ट्रोल भी हो रही हैं. लोग कमेंट सेक्‍शन में उन्‍हें जाहिल औरत करने से लेकर भद्दी-भद्दी गालियां तक दे रहे हैं.