Advertisement

विराट कोहली के साथ WTC फाइनल में टॉस के लिए जाना शानदार अनुभव होगा : विलियमसन

भारत और न्यूजीलैंड टीम 18-22 जून के बीच साउथम्पटन में पहला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेंगी।

विराट कोहली के साथ WTC फाइनल में टॉस के लिए जाना शानदार अनुभव होगा : विलियमसन
Updated: June 7, 2021 1:31 PM IST | Edited By: India.com Staff

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलि​यमसन (Kane Williamson) का कहना है कि 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टॉस के लिए जाना शानदार अनुभव होगा।

विलियमसन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि 'भारत के विश्वस्तरीय गेंदबाजी आक्रमण' के खिलाफ यह आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'हां , उनके पास शानदार अटैक है। वो निश्चि​त तौर पर एक बेहतरीन टीम है। हमने उनकी मजबूती को देखा है। निश्चित तौर पर हमें आस्ट्रेलिया में ऐसा देखने को मिला।"

उन्होंने कहा, "उनकी तेज गेंदबाजी और स्पिन अटैक मजबूत है। वो बेहतरीन टीम है और रैंकिंग में शीर्ष पर है जो कि सही है। फाइनल में एक सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करना हमारे लिए शानदार मौका है। अलग तरह की परिस्थितियों में ड्यूक गेंदों से खेलना और बारिश की संभावना दोनों विलियमसन के दिमाग में हैं। उन्हें उम्मीद है कि फाइनल से पहले साउथम्पटन की पिच पर कम घास होगी।"

कीवी कप्तान से जब भारतीय कप्तान के खिलाफ 2008 में अंडर—19 के दिनों से चल रही प्रतिद्वंद्विता के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, 'हम विभिन्न स्तरों और प्रतियोगिताओं में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं और एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए मैदान पर साथ में उतरना, टॉस करना और पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक दूसरे से मिलना काफी अच्छा होगा।"

न्यूजीलैंड की मुख्य चिंता नंबर सात पर बल्लेबाज या ऑलराउंडर चुनने को लेकर है विलियमसन ने कहा कि सभी विकल्प खुले हैं। इस पर उन्होंने कहा, "हमें इस तरह के फैसले करने के लिए परिस्थितियों का आकलन करना होगा। हम जब भी अलग स्थान पर खेलते हैं परिस्थितियों के अनुसार टीम का चयन करते हैं जो हमारे अनुकूल हो।"

विलियमसन ने कहा कि बाउंसर स्पेशलिस्ट नील वेगनर भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "उसकी लंबे स्पेल करने और लंबे समय तक दबाव बनाए रखने की क्षमता ऐसी है जिसके कारण वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना सफल रहा है। वो हमारी टीम का अहम सदस्य है। उसका टीम में होना शानदार है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement