×

भारत से बाहर खेला जाएगा IPL 2021? इंग्लैंड के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने BCCI के सामने रखा प्रस्ताव

भारत में हो रहा इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2021 6:44 PM IST

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आयोजन का प्रस्ताव रखा है। बीसीसीआई ने भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। जिसके बाद एसएलसी ने बाकी सीजन का आयोजन श्रीलंका में करने की इच्छा जाहिर की है।

डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ती अर्जुन डी सिल्वा ने कहा है कि जुलाई-अगस्त में होने वाले लंका प्रीमियर लीग के आयोजन के बाद मैदान खाली रहेंगे। यानि कि बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर के महीनों में श्रीलंका में आईपीएल का 14वां सीजन आयोजित कर सकती है।

सिल्वा ने कहा, “हां, हम सितंबर के महीने में आईपीएल के आयोजन के लिए विंडो उपलब्ध करा सकते हैं। हमने सुना है कि यूएई उनका एक विकल्प है लेकिन श्रीलंका को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। हम जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं और सितंबर में आईपीएल के आयोजन के लिए हमारे मैदान तैयार रहेंगे।”

TRENDING NOW

श्रीलंका ने दूसरी बार आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव पेश किया है, हालांकि बीसीसीआई ने इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा था।