This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: आखिरी 2 ओवर 56 रन, विल जैक्स ने मोहित और राशिद की बखिया ही उधेड़ दी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात टाइटन्स को IPL 2024 के 45वें मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से पीट दिया. विराट कोहली ने नाबाद 70 रन और विल जैक्स ने धमाकेदार शतक ठोका.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 28, 2024 8:03 PM IST

विल जैक्स की आंधी ने गुजरात को उसी के घर में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी ने पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में आगाज किया लेकिन जल्द ही टीम को कप्तान के रुप में पहला झटका लग गया. इसके बाद विराट ने विल जैक्स के साथ मिलकर 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी करते हुए आरसीबी को 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. एक समय विल जैक्स अपने साथी विराट से पीछे चल रहे थे लेकिन 15वें ओवर में मोहित शर्मा का भूत बनाते हुए 29 रन बटोरने के बाद 16वें ओवर में राशिद खान की बखियां उधेड़ दी. राशिद का यही ओवर आरसीबी के लिए जीत लेकर आया जिसमें विल जैक्स ने छक्के से न केवल अपना शतक पूरा किया बल्कि आरसीबी को जीत भी दिलाई. गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा (29) और राशिद खान (29) ने 15वें और 16वें ओवर में क्रमश: कुल मिलाकर 58 रन लुटाए.
TAKE.A.BOW 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
Congratulations Will Jacks for your maiden IPL ton 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/0bWIwm8aXw
विल जैक्स ने राशिद खान के ओवर से भी 28 रन बटोरे और इसी ओवर में मैच खत्म कर दिया. कोहली ने इस ओवर का आगाज सिंगल के साथ किया लेकिन फिर विल जैक्स ने क्रीज पर आते ही चौकों छक्कों की बारिश कर दी. दूसरी और तीसरी गेंद पर जैक्स ने बैक टू बैक गगनचुंबी छक्के जड़ने के बाद जैक्स ने चौथी गेंद पर चौका जड़ा और फिर अगली 2 गेंदों पर छक्के से अपना शतक पूरा करते हुए आरसीबी को 9 विकेट से जीत तक पहुंचा दिया.
Willy J Rampage Part – 2
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
28 runs off the 16th over to finish the match! 🤌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB pic.twitter.com/7Ee7Vpchj1
राशिद खान के इस महंगे ओवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई विल जैक्स की जमकर तारीफ कर रहा है. बता दें, विल जैक्स 29 गेंदों में 44* रन के स्कोर पर थे और फिर अगली 12 गेंदों पर 56 रन बटोर लिए.
Need a maximum? 🤔
Call 📞 Will Jacks
Virat Kohli's expression says it all 🫢💥
Recap the match on @starsportsindia and @officialjiocinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvSRH | @RCBTweets pic.twitter.com/Kh8nn5qWRj— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024TRENDING NOW
मोहित शर्मा के ओवर का बुरा हाल
Willy J Rampage Part – 1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2024
29 runs off the 15th over 🤌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #GTvRCB pic.twitter.com/yUIseDI06R