×

41 साल का इंतजार, क्या नाथन मैकस्वीनी कर पाएंगे बड़ा कारनामा ?

नाथन मैकस्वीनी ने 34 फर्स्ट क्लास मैच की 67 इनिंग में 2252 रन बनाए हैं. उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतक लगाया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 21, 2024 8:26 AM IST

Nathan McSweeney Test Debut: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने में 24 घंटे से कम का वक्त बाकी है. शुक्रवार को पर्थ में पहले टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में नाथन मैकस्वीनी डेब्यू करेंगे. वह उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरेंगे. 25 साल के इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होगी.

नाथन मैकस्वीनी के टेस्ट डेब्यू पर उनसे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस को शतक की उम्मीद होगी, जिसका फैंस को 41 साल से इंतजार कर रहे हैं. पिछले 41 साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी ओपनर ने डेब्यू मैच में टेस्ट शतक नहीं लगाया है. मैकस्वीनी के जीवनकाल में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने ऐसा नहीं किया है. पिछले 41 साल में ऑस्ट्रेलिया की टीम में 18 ओपनर को डेब्यू का मौका मिला, मगर वह तिहरे अंक में नहीं पहुंच सके.

18 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिला मौका

1983 के बाद 18 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टेस्ट में ओपनर के रूप में डेब्यू किया, मगर वह डेब्यू मैच में शतक जड़ने में कामयाब नहीं हो सके. इन खिलाड़ियों में मार्क टेलर, माइकल स्लेटर, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन, साइमन कैटिच और डेविड वार्नर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

वेन फिलिप्स ने लगाया था टेस्ट डेब्यू पर लगाया था आखिरी शतक

दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज वेन फिलिप्स टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले आखिरी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर थे, उन्होंने 1983 में पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था. इस टीम में रॉड मार्श, ग्रेग चैपल, डेनिस लिली जैसे खिलाड़ी शामिल थे. उनसे पहले 1982 में केपलर वेसल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 162 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 41 साल से ऑस्ट्रेलिया का कोई भी ओपनर डेब्यू मैच में यह कारनामा नहीं कर सका है.

TRENDING NOW

नाथन मैकस्वीनी का फर्स्ट क्लास करियर

नाथन मैकस्वीनी ने 34 फर्स्ट क्लास मैच की 67 इनिंग में 2252 रन बनाए हैं. उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतक लगाया है. लिस्ट ए के 22 मैच में उनके नाम 845 और 18 टी-20 मैच में उन्होंने 428 रन बनाए हैं. हाल ही में भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने नाबाद 88 रन की पारी खेली थी. पिछले पांच मैच में वह दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है.