×

राहुल की शानदार पारी ने दिलाई जीत, अश्विन ने इसे बताई 'परीक्षा'

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत उनकी परीक्षा थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 7, 2018 3:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार रात खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने लोकेश राहुल की शानदार पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत उनकी परीक्षा थी। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने राजस्थान को छह विकेट से हरा दिया।

अश्विन ने मैच के बाद एक बयान में कहा, “हम काफी समय से अच्छा नहीं खेल रहे थे। पिछले दो सप्ताह में हमने एक भी अंक हासिल नहीं किया था। ऐसे में हम निराश थे। शुक्र है कि अब हमारे पास अंक हैं। यह जीत हमारे लिए परीक्षा थी।”

इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने राजस्थान की ओर से दिए गए 153 रनों के लक्ष्य को जीतने में अहम भूमिका निभाई। लोकेश राहुल (84) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, करुण नायर (33) और मार्कस स्टोइनिस (23) ने भी अहम योगदान दिया।

TRENDING NOW

कप्तान अश्विन ने कहा, “हमारे बल्लेबाजों में से एक ने अंत तक पारी को संभाला और इससे मैं काफी खुश हूं। हमें अधिकतर मैचों में जीत हमारे गेंदबाजों की वजह से मिली है और यह अच्छी बात है। हम जानते हैं कि टीम का एक विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि टीम में हमारे अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों के पास अधिक अनुभव नहीं है और वे बेहतर हो जाएंगे।”