×

IND w vs SA w: आखिरी वनडे में साख बचाने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम के लिए यह सीरीज उम्मीदों भरी नहीं रही और उसने 4 मैचों बाद ही 3-1 से सीरीज गंवा दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - March 16, 2021 9:57 PM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज उम्मीदों भरी नहीं रही और उसने 4 मैचों बाद ही 3-1 से सीरीज गंवा दी है. अब उसके पास आखिरी वनडे जीतकर सीरीज में हार का अंतर कम करने का मौका है.

साउथ अफ्रीकी टीम रविवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली थी. भारतीय टीम की गेंदबाजों ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव ने स्पिन विभाग की कमजोरियां बताई.

पूनम ने पांचवें मैच से पहले कहा, ‘हमने साउथ अफ्रीका को उसके घर में और यहां भी हराया है. लेकिन इस बार हमारा स्पिन आक्रमण सफल नहीं रहा. अभ्यास सत्र में हमने इस बारे में चर्चा कि हम कैसे अपने गेंदबाजी में सुधार कर सकते हैं, वो भी उस वक्त जब पिच मददगार नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘हमें साझेदारी के साथ गेंदबाजी करनी होगी. हमें एक छोर से रन देने से रोकना है तभी हमें दूसरे छोर से विकेट मिलेंगे. विकेट लेने से बल्लेबाजी करने में आसानी होगी.’

साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली पूरी सीरीज में फॉर्म में रही हैं और उन्होंने चार मैचों में 288 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनके अलावा लौरा वुलवार्ट ने चार मैच में दो अर्धशतक लगाए हैं. भारत की ओर से अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी काफी उपयोगी साबित हुईं और उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट झटके.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका की ओर से शब्निम इस्माइल ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. हालांकि उसके अन्य गेंदबाज अपना प्रभाव इतना नहीं बिखेर सके. पूनम को उम्मीद है कि टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करेगी.