×

महिला क्रिकेटरों को मिलेगी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस, जानिए अब कितने पैसे मिलेंगे

जय शाह ने ट्वीट किया, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भेदभाव को दूर करने के लिए पहला कदम उठाया है. हम बीसीसीआई की अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए समान भुगतान की पॉलिसी क्रियान्वित करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 27, 2022 3:17 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है. भारतीय महिला क्रिकेट की कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों को भी अब पुरुष खिलाड़ियों जितनी ही मैच फीस दी जाएगी. बोर्ड के सचिव जय शाह गुरुवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की.

जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भेदभाव को दूर करने के लिए पहला कदम उठाया है. हम बीसीसीआई की अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए समान भुगतान की प्रक्रिया लागू करेंगे. अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेटर्स की मैच फीस अब बराबर होगी. हम भारत में क्रिकेट में लैंगिक समानता के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.’

जय शाह ने आगे लिखा, ‘भारतीय महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के समान ही भुगतान होगा. टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे इंटरनेशनल के लिए 6 लाख और टी20 इंटरनैशनल के लिए 3 लाख रुपये की मैच फीस दी जाएगी. हमारी महिला क्रिकेटरों को समानता भुगतान करना मेरी पहली प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल का इसमें समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.’

जहां तक महिला क्रिकेटर्स के लिए सालाना अनुबंध की बात है तो उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल बीसीसीआई के टॉप श्रेणी में आने वाली क्रिकेटर्स को साल के 50 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं ग्रेड बी और सी में आने वाली क्रिकेटर्स को क्रमश: 30 लाख और 10 लाख रुपये दिए जाते हैं. वहीं पुरुष क्रिकेटर्स चार श्रेणी में आते हैं. ए प्लस में सात करोड़, ग्रेड ए में पांच करोड़, ग्रेड बी और सी में क्रमश: तीन करोड़ और एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

TRENDING NOW

बता दें कि न्यूजीलैंड पहली टीम है, जिसने सबसे पहले महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए समान फैच फीस लागू किया था.