बीसीसीआई (BCCI) अगले सीजन के दौरान बड़े स्तर पर महिला आईपीएल (Women IPL) का आयोजन करने पर विचार कर रही है. आईपीएल संचालन समिति की हाल ही में हुई बैठक के दौरान यह प्रस्ताव रखा गया कि साल 2023 में पांच से छह टीमों के साथ महिला आईपीएल का आयोजन हो सकता है. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया बीसीसीआई के इस प्रस्ताव से काफी खुश हैं और उन्होंने महिला आईपीएल की टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. मौजूदा वक्त में बीसीसीआई आईपीएल के अंतिम सप्ताह के दौरान तीन टीमों के साथ महिला टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन कराती अ रही है.
‘हम खरीदेंगे महिला आईपीएल टीम’
वाडिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ हमारी महिला आईपीएल में काफी दिलचस्पी है. महिलाओं के लिए आईपीएल लंबे समय से लंबित है और जब ऐसा होगा तो यह बहुत खास होगा. पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट वास्तव में विकसित हुआ है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अभी विश्व कप चल रहा है और महिलाओं के खेल में काफी दिलचस्पी है. कल हमारी टीम को हारते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था. ’’
महिला टीम की फ्रेंचाइजी के लिए आधार मूल्य के बारे में पूछे जाने पर वाडिया ने कहा,, ‘‘ यह बीसीसीआई को तय करना है लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अगर हमें एक टीम का मालिक होने का मौका दिया जाता है तो हम काफी दिलचस्पी लेंगे. मुझे लगता है कि इस लीग का भविष्य काफी अच्छा होगा.’’
बीसीसीआई पर है दबाव !
महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई पर थोड़ा दबाव है. ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश 2015-2016 से हो रही है और पिछले साल इंग्लैंड में भी महिलाओं के लिए ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. क्रिकेट वेस्टइंडीज इस साल से तीन टीमों के महिला सीपीएल का आयोजन करेगा.
प्रसारण अधिकार से होगी मोटी कमाई
बीसीसीआई ने दो नयी पुरुष आईपीएल टीमों को बेचकर अरबों डॉलर की रकम हासिल की है.. बोर्ड को आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए भी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है. स्टार ने 2018-2022 चक्र के लिए लगभग 16,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बीसीसीआई को अगले पांच साल के चक्र में इससे 40,000 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है. वाडिया ने कहा, ‘‘ अगर यह रकम दोगुना से ज्यादा ना हो तो मुझे आश्चर्य होगा. यह निश्चित रूप से 35000 करोड़ से ऊपर रहेगा.’’