×

थाईलैंड को पहली बार मिली ऐसी जीत, श्रीलंका के खिलाफ किया ये कारनामा

थाईलैंड की महिला टीम ने किसी पूर्ण सदस्‍य की दर्जा रखने वाली टीम को पहली बार मात दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 9, 2018 4:41 PM IST

मलेशिया में जारी महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में हाल में कई चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिले हैं। बांग्‍लादेश ने भारत को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया था। वहीं थाईलैंड ने श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया है। थाईलैंड की टीम पहली बार किसी पूर्ण सदस्‍य टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/port-of-spain-test-day-3-sri-lanka-bowled-out-for-185-west-indies-build-big-lead-719126″][/link-to-post]

शनिवार को खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 104 रन बनाए थे। जवाब में थाईलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 105 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। थाईलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 रन बनाने थे। उसने आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की।

यह परिणाम इसलिए बेहद चौंकाने वाला है क्‍योंकि थाईलैंड की टीम को इंटरनेशनल स्‍टेटस अभी नहीं मिला है। इसे क्‍या कहा जाएगा कि जिस टीम ने श्रीलंका को हराया है उस थाईलैंड टीम के कोच श्रीलंका से ही हैं। श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी जनक गमागे थाईलैंड टीम को कोचिंग देते हैं।

थाईलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑफ स्पिनर वांग्‍पाका लिएनगप्रासेर्ट ने अपने कप्‍तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपने चार ओवर के कोटे में 12 रन खर्च करते हुए कुल 5 खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई।

TRENDING NOW

श्रीलंका के 8 बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। उनके तीन बल्‍लेबाज रनआउट तो तीन स्‍टंप आउट हुए। श्रीलंका की ओयू रानासिंघे 20 रन पर नाबाद लौटीं। थाईलैंड की ओर से एन चाईवाई ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली।