×

DPL Womens: उपासना यादव का अर्धशतक, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को हराया

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में जीत के साथ खाता खोला. 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स 82 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 3, 2024 9:10 PM IST

Womens DPL T20: उपासना यादव के अर्धशतक से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में जीत के साथ खाता खोला. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने मंगलवार को सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स के खिलाफ 53 रन से जीत हासिल की.

उपासना यादव ने 62 गेंद में 73 रन की पारी खेली, आयुषी सोनी ने भी नाबाद 38 रन की पारी खेली जिससे स्ट्राइकर्स ने चार विकेट पर 134 रन बनाए. इसके जवाब में नजमा सुल्ताना (14 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सेंट्रल दिल्ली की टीम सात विकेट पर 82 रन ही बना सकी.

स्ट्राइकर्स के 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वीन्स की शुरुआत खराब रही, सलामी बल्लेबाजों लक्ष्मी यादव (20 गेंद में 12 रन) और नेहा छिल्लर (26 गेंद में 12 रन) ने काफी धीमी बल्लेबाजी की. शिवी शर्मा (34 गेंद में नाबाद 34) और पारुनिकी सिसोदिया (37 गेंद में 16 रन) भी रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहीं