×

IPL के बाद WPL की नीलामी की तारीख आई सामने, इस दिन लगेगा खिलाड़ियों का मेला

आईपीएल के बाद महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के ऑक्शन के लिए तारीख सामने आ गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 7, 2024 10:10 PM IST

WPL Auction Date Confirmed: टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) खिलाड़ियों की नीलामी सूची घोषित कर दी गई है, जिसकी नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी. 120 खिलाड़ियों की सूची में 91 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटर हैं, जिनमें एसोसिएट नेशंस की 3 खिलाड़ी शामिल हैं.

खिलाड़ियों की नीलामी में 82 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 8 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. 19 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को दोपहर 3 बजे शुरू होगी.

91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा, शुभा सतीश, पूनम यादव, इंग्लैंड की लॉरेन बेल, दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क, इंग्लैंड की मैया बाउचियर और ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ उन 28 कैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका रिजर्व मूल्य 30 लाख रुपये है. यह नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी.

शनिवार को घोषित डब्ल्यूपीएल 2025 प्लेयर ऑक्शन लिस्ट के अनुसार, 19 स्लॉट के लिए 120 खिलाड़ी मैदान में होंगी, जिनमें से पांच स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.

इस सूची में नौ कैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 21 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, यह जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष और डब्ल्यूपीएल समिति के चेयरपर्सन रोजर बिन्नी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में दी. इसके अलावा 82 अनकैप्ड भारतीय और आठ अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल होंगे.

बेंगलुरु में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

पांचों फ्रेंचाइजी के पास 2025 सीजन के लिए अपनी टीम बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछली नीलामी में 13.5 करोड़ रुपये से अधिक है. आईएएनएस ने 28 नवंबर को बताया था कि 2025 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) खिलाड़ी की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी, पांच टीमों के टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण फरवरी 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है.

TRENDING NOW

गुजरात जायंट्स, जो पहले दो सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी, के पास 4.4 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा नीलामी पर्स है. आरसीबी 3.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी, जबकि यूपी वारियर्स 3.9 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी. दो बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जबकि 2023 की विजेता मुंबई इंडियंस 2.65 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी.