Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 17, 2024 9:24 PM IST
Womens T20 Asia Cup 2024 full schedule Live streaming Full Details: वीमेंस टी-20 एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका में होने जा रही है. टीम इंडिया 19 जुलाई को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ (IND VS PAK) अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मुकाबला दांबुला में खेला जाएगा.
इस साल आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को ग्रुप ए में जगह मिली है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया ग्रुप बी में हैं. यह टूर्नामेंट साल 2012 से टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को, वहीं फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा.
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के अलावा 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगी. भारत सात खिताब के साथ एशिया कप की सबसे सफल टीम है, पिछले सीजन टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की नजरें आठवें खिताब पर होगी.
19 जुलाई (शुक्रवार)- भारत बनाम पाकिस्तान (IND VS PAK) – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
21 जुलाई (रविवार)- भारत बनाम यूएई ( (IND VS UAE) – दोपहर 2:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
23 जुलाई (मंगलवार)- भारत बनाम नेपाल (IND VS NEP) – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
महिला एशिया कप के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का मजा फैंस ले सकते हैं. भारतीय समयानुसार दो बजे और शाम सात बजे से मैच का प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा डीडी पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा.
महिला एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैन्स हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे.
डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिल गए हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा.
📢 DD Sports will telecast LIVE #TeamIndia🇮🇳 specific matches, Semi Finals & Final of the "Women's T20 Asia Cup 2024" from July 19 to 28 🏏
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 15, 2024
Watch LIVE on DD Sports 1.0 📺 (DD Free Dish)#WomensAsiaCup2024 pic.twitter.com/60MQidwc9q
19 जुलाई- यूएई बनाम नेपाल- दोपहर- 2.00 बजे
19 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान- शाम- 7.00 बजे
20 जुलाई- मलेशिया बनाम थाईलैंड- दोपहर- 2.00 बजे
20 जुलाई- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- शाम- 7.00 बजे
21 जुलाई- भारत बनाम यूएई- दोपहर- 2.00 बजे
21 जुलाई- पाकिस्तान बनाम नेपाल- शाम- 7.00 बजे
22 जुलाई- श्रीलंका बनाम मलेशिया- दोपहर- 2.00 बजे
22 जुलाई- बांग्लादेश बनाम थाईलैंड- शाम- 7.00 बजे
23 जुलाई- पाकिस्तान बनाम यूएई- दोपहर- 2.00 बजे
23 जुलाई- भारत बनाम नेपाल- शाम- 7.00 बजे
24 जुलाई- बांग्लादेश बनाम मलेशिया- दोपहर- 2.00 बजे
24 जुलाई- श्रीलंका बनाम थाईलैंड- शाम- 7.00 बजे
26 जुलाई- सेमीफाइनल- 1- दोपहर- 2.00 बजे
26 जुलाई- सेमीफाइनल- 2- शाम- 7.00 बजे
28 जुलाई- फाइनल- शाम- 7.00 बजे
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.