This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Womens T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर
श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 115 रन ही बना पाई, न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 13, 2024 7:16 AM IST

शारजाह. सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया पिलमर के अर्धशतक और एमेलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.
श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 115 रन ही बना पाई, न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड ने इससे पहले भारत को हराया था तथा ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के छह अंक है और उसका नेट रन रेट 2.78 है, उसका ग्रुप में चोटी पर रहना लगभग तय है. भारत लीग चरण में अपना अंतिम मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा जबकि न्यूजीलैंड सोमवार को पाकिस्तान का सामना करेगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों के चार-चार अंक हैं. भारत का नेट रन रेट 0.576 और न्यूजीलैंड का 0.282 है.
Four Group A sides in contention for the Women's #T20WorldCup semi-finals after the #NZvSL game 👀
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 12, 2024
Standings ➡ https://t.co/dr7jdlYRFa#WhateverItTakes pic.twitter.com/VxpR4tl12z
श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर
एशिया कप चैंपियन श्रीलंका ने फिर से लचर प्रदर्शन किया और उसे लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. श्रीलंका इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी.
न्यूजीलैंड ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने छोटे लक्ष्य के सामने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई, सलामी बल्लेबाज पिलमर ने 44 गेंद पर चार चौकों की मदद से 53 रन बनाकर सूत्रधार की भूमिका निभाई, उनके आउट होने के बाद कप्तान सूफी डिवाइन (नाबाद 13) और केर (31 गेंद पर नाबाद 34) ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया, सोफी डिवाइन ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.
चमारी अटापट्टू ने बनाए 35 रन
इससे पहले श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 41 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनर केर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट जबकि लीग कास्पेरेक ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए, ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने 17 रन देकर एक विकेट लिया.
TRENDING NOW
श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने (15 गेंद पर आठ रन) का विकेट चौथे ओवर में गंवा दिया, इसके बाद चमारी और हर्षिता समरविक्रम (29 गेंद पर 18 रन) ने अगले 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम पर दबाव बढ़ा. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की. इन दोनों के दो रन के अंदर आउट हो जाने के बाद कविशा दिलहारी (10), नीलाक्षी डिसिल्वा (नाबाद 14) और अमा कंचना (नाबाद 10) के प्रयासों से श्रीलंका तिहरे अंक में पहुंच पाया, न्यूजीलैंड ने 15 अतिरिक्त रन दिए जिससे श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली.