×

महिला टीमों को भी मिलने चाहिए पांच दिवसीय टेस्ट मैच: मेग लेनिंग

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग चाहती है कि महिला टीमों को भी पुरुष खिलाड़ियों की तरह पांच दिवसीय टेस्ट मैच मिलने चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 6, 2021 1:19 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग चाहती है महिला टीमों के लिए भी टेस्ट मैच पुरुषों की तरह पांच दिन के हों ताकि नतीजा मिलने में आसानी हो। लेनिंग का ये बयान भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चार दिवसीय टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद आया।

मेलबर्न में मीडिया से रूबरू हुईं लेनिंग ने कहा कि चार दिवसीट टेस्ट मैच में बारिश या बाहरी कारणों की वजह से जीत या हार का नतीजा ना निकल पाने की संभावना ज्यादा होती है।

कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि इसे पांच दिवसीय मैच में बदलना सही होगा, हमने पिछले दो टेस्ट मैचों में देखा, एक जहां हम इंग्लैंड के खिलाफ खेले और दूसरा जो भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया कि थोड़ी सी बारिश हुई और एक बार जब ऐसा हुआ तो नतीजा मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसलिए मुझे लगता है कि इसे पांच दिन का कर देना चाहिए और मुझे लगता है कि इससे आपको ज्यादा नतीजे मिलेंगे और टीमें नतीजे की ओर बढ़ेंगी।”

IND vs SL: टीम इंडिया को अर्जुना राणातुंगा ने कहा B टीम, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिखाया आईना

लेनिंग का मानना है कि भारतीय महिला टीम का विदेशों में टेस्ट मैच खेलना महिला क्रिकेट के लिए अच्छआ है और उन्हें उम्मीद है कि मिताली राज की टीम के खिलाफ होने आगामी टेस्ट मैच नियमित प्रतियोगिता बन जाएगा।

TRENDING NOW

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एक टेस्ट के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली है। अब टीम 9 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज की तैयारी कर रही है।