×

Women's World Cup फाइनल में 3 विकेट लेने वाली अलाना किंग ने कहा- मुझे बल्लेबाजों की चुनौती पसंद है

अलाना किंग ने एलिसा हीली की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाइनल मैच में उनकी शानदार 170 रनों की पारी देखना अच्छा रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 3, 2022 4:27 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग (Alana King) ने रविवार को कहा कि उन्होंने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s World Cup 2022) के दौरान बल्लेबाजों से चुनौती को पसंद किया है. ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी जीताने में लेग स्पिनर किंग का मुख्य योगदान रहा है.

चोटों के कारण जॉर्जिया वेयरहैम और सोफी मोलिनक्स जैसी स्पिनरों की अनुपस्थिति में किंग ने इस साल की शुरुआत में बहु-प्रारूप महिला एशेज में एक शानदार शुरुआत के बाद चुनौती की ओर कदम बढ़ाया और नौ मैचों में 24.50 की औसत से 12 विकेट लिए.

किंग ने कहा, “मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है कि हमने जिस तरह से जीत हासिल की और टूर्नामेंट में 9-0 से नाबाद रहे. इस टीम का शानदार प्रदर्शन है. अपने गेंदबाजी कोच के साथ अपनी गेंदबाजी को और बेहतर बनाने के लिए मैं कड़ी मेहनत करती हूं.”

फाइनल में किंग ने 3/59 तीन विकेट लेकर विशाल 357 के स्कोर को अपने पीछा में इंग्लैंड की कमर तोड़ने में अपना कौशल दिखाया. किंग ने इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई टीम में बेहतर माहौल को दिया है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़ा परिवार है, जिस क्षण मैं ड्रेसिंग रूप में गई, मेरा खुले हाथों से स्वागत किया गया और पिछले कुछ वर्षों से उस संस्कृति के निर्माण के लिए खिलाड़ियों को श्रेय दिया गया.”