×

आश्चर्य नहीं होगा, अगर एंडरसन आईपीएल में CSK का हिस्सा होंगे, पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन का बड़ा बयान

एंडरसन ने अपना पिछला टी20 मैच 10 साल पहले 2014 में खेला था, वह आईपीएल की मेगा नीलामी में 1.25 करोड़ रुपये की आधार कीमत के साथ शामिल हुए है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 11, 2024 9:37 PM IST

नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अगर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें ‘आश्चर्य नहीं होगा’ क्योंकि यह पूर्व चैंपियन टीम ऐसे तेज गेंदबाज को पसंद करती है जिनके पास स्विंग कराने की क्षमता है।

एंडरसन ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इस 42 साल के दिग्गज ने खुद को पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल किया है।

वॉन ने ‘क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट’ पर कहा, आपने जेम्स एंडरसन का जिक्र किया, मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जिमी एंडरसन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बने, इस पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल थे. वॉन ने कहा,चेन्नई सुपरकिंग्स एक ऐसी टीम है जो शुरुआती ओवरों में स्विंग करने की क्षमता वाले गेंदबाजों को पसंद करती है, उनकी टीम में हमेशा ही एक ऐसा गेंदबाज रहा है, चाहे वह शारदुल ठाकुर हो या कोई और। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जिमी एंडरसन चेन्नई की टीम में दिखे.

मेरे पास देने के लिए और भी बहुत कुछ है: एंडरसन

एंडरसन ने अपना पिछला टी20 मैच 10 साल पहले 2014 में खेला था, टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए वह कभी भी इस लीग का हिस्सा नहीं रहे हैं. वह आईपीएल की मेगा नीलामी में 1.25 करोड़ रुपये की आधार कीमत के साथ शामिल हुए है. एंडरसन से जब इस फैसले के बारे में पूछे गया था तो उन्होंने कहा कि वह इस खेल के बारे में अपनी समझ बढ़ाने के लिए इस नीलामी में शामिल हो रहे हैं. एंडरसन ने पिछले सप्ताह ‘बीबीसी रेडियो पॉडकास्ट’ पर कहा था, मेरे मानना है कि मेरे पास अब भी खेल को कुछ देने की क्षमता है, मैं अभी भी खेल सकता हूं, मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है, मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास देने के लिए और भी बहुत कुछ है.

TRENDING NOW

आईपीएल की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा, इसकी नीलामी के लिए 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.