×

ENG vs AFG: जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी के सामने अफगानिस्‍तान 160 रन पर ढेर

मोहम्‍मद नबी ने 42 रन की अपनी पारी के दौरान 9वें विकेट के लिए 35 और 10वें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी बनाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 27, 2019 6:03 PM IST

लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में खेले जा रहे विश्‍व कप के आठवें अभ्‍यास मैच में अफगानिस्‍तान की टीम जाफ्रा आर्चर और जो रूट की शानदार गेंदबाजी के सामने महज 160 रन पर ऑलआउट हो गई। आर्चर और रूट ने तीन-तीन विकेट निकाले। 92 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद मोहम्‍मद नबी ने मोर्चा संभाला। उन्‍होंने तीन छक्‍कों की मदद से 42 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। नबी ने नौवें विकेट के लिए 35 और 10वें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी बनाई।

पढ़ें:- सनथ जयसूर्या की मौत की झूठी खबर से सदमें में आए अश्विन

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। कप्‍तान इयोन मोर्गन का यह फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। हज़रतुल्लाह ज़ज़ई 11(6) और नूर अली जादरान 30(34) ने अफगानिस्‍तान की पारी की शुरुआत की। महज 17 रन के स्‍कोर पर ही अफगानिस्‍तान ने जजई का विकेट गंवा दिया। जोफ्रा आर्चर ने उन्‍हें माेइन अली के हाथों कैच कराया। तीसरे नंबर पर खेलने आए रहमत शाह महज तीन रन बनाकर आउट हुए। पांचवें ओवर में ये विकेट भी आर्चर को ही मिला।

पढ़ें:- ‘कुलदीप और चहल की जोड़ी भारत के लिए अहम साबित हो सकती है’

अफगानिस्‍तान के लिए विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। हशमतुल्ला शाहिदी 19(53) के साथ मिलकर 24 रन की साझेदारी बनाने के बाद दूसरे सलामी बल्‍लेबाज जादरान टीम के 49 रन के स्‍कोर पर बेन स्‍टोक्‍स का शिकार बने। स्‍टोक्‍स ने उन्‍हें बोल्‍ड कर दिया। असगर अफगान महज 10 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर जेसन रॉय के हाथों कैच आउट हुए।

पढ़ें:- इंग्‍लैंड के लिए अच्‍छी खबर, विश्‍व कप के लिए फिट हुए मार्क वुड

अफगानिस्‍तान की टीम ने 92 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने आठ बल्‍लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। शाहिद ने 53 गेंद का सामना कर टिक कर खेलने का प्रयास जरूर किया, लेकिन 24वें ओवर में वो भी तालमेल की कमी के कारण रनआउट हो गए।

TRENDING NOW

गुलबदीन नैब ने 14 रन बनाए तो नजीबुल्लाह जादरान 1 रन बनाकर रनआउट हो गए। नौवें विकेट के लिए मोहम्‍मद नबी और आफताब आलम 6(27) के बीच 35 रन की अहम साझेदारी बनी। 11वें नंबर के बल्‍लेबाज दवलत जादरान 20(17) के साथ मिलकर नबी ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी बनाई। 39वें ओवर में आर्चर ने नबी को थर्ड मैन की दिशा में जोनी बेयरस्‍टो के हाथों कैच आउट करा अफगानिस्‍तान की पारी का अंत किया।