Legends League Cricket: इंडिया महाराजा की लगातार दूसरी हार, रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने दो रन से हराया

Legends League Cricket: इंडिया महाराजा की लगातार दूसरी हार, रोमांचक मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने दो रन से हराया

वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था, इंडिया महाराजा की टीम 164 रन ही बना सकी.

Updated: March 12, 2023 9:32 AM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को खेले गए मैच में वर्ल्ड जांयट्स ने रोमांचक मुकाबले में इंडिया महाराजा को दो रन से हरा दिया. वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था, इंडिया महाराजा की टीम 164 रन ही बना सकी. इससे पहले एशिया लायंस के खिलाफ भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच के 31 गेंद में 53 रन और शेन वॉट्सन के 32 गेंद में 55 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाए. हरभजन सिंह ने दो ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए. प्रवीण तांबे को दो सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम गौतम गंभीर की शानदार पारी के बावजूद (42 गेंद में 68 रन) 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी.

आखिरी ओवर में इंडिया महाराजा को जीत के लिए आठ रन बनाने थे और उसके छह विकेट शेष थे. मगर ब्रेट ली के आखिरी ओवर में सिर्फ पांच रन बने. इस ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी आउट हुए, वहीं मोहम्मद कैफ (17 गेंद में 21 रन) और इरफान पठान (दो गेंद में तीन रन) नाबाद रहे.

LIVE SCOREBOARD

Advertisement