WPL 2023: वेस्टइंडीज की स्टार प्लेयर ने गुजरात जायंट्स पर किया पलटवार, कहा- मुझे बाहर करने के लिए...
वेस्टइंडीज के लिये 143 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी इस खिलाड़ी ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे चिकित्सा कारणों से बाहर रखा गया है, इसके बाद कहा गया कि मैं चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जबकि 20 फरवरी को ही मुझे वह मिल गई थी.
वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन ने महिला प्रीमियर लीग से बाहर रहने पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे बाहर रखने के लिए गुजरात जाइंट्स ने जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है. वेस्टइंडीज की 31 वर्ष की हरफनमौला डोटिन को अडानी समूह की टीम ने 60 लाख रूपये में खरीदा था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें चिकित्सा कारणों से बाहर कर दिया गया.
जाइंट्स ने कहा डोटिन निर्धारित समय सीमा तक चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जिसकी वजह से उनकी जगह आस्ट्रेलिया की किम गार्थ को शामिल किया गया. डोटिन ने हालांकि ट्विटर पर कहा कि मैं पहली महिला प्रीमियर लीग से मेरे बाहर होने को लेकर लग रही अटकलों पर संक्षिप्त बयान देना चाहती हूं, मैं इस सबसे बहुत निराश हूं. मेरे बाहर होने का जो कारण बताया, वह हैरान करने वाला है.
उन्होंने कहा कि अडानी समूह की गुजरात जाइंट्स टीम ने लीग की नीलामी में मुझे खरीदा था, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि मुझे चिकित्सा कारणों से बाहर रखा गया है, इसके बाद कहा गया कि मैं चिकित्सा मंजूरी नहीं ले सकी जबकि 20 फरवरी को ही मुझे वह मिल गई थी.
वेस्टइंडीज के लिये 143 वनडे और 127 टी20 खेल चुकी डोटिन ने कहा कि वह टीम प्रबंधन के फैसले से हैरान है ।
उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे पेट में हलका दर्द था और सूजन हो गई थी, मैने दिसंबर 2022 में इलाज कराया. इसके बाद विशेषज्ञों को दिसंबर और जनवरी में दिखाया, मुझे 13 फरवरी तक आराम के लिये कहा गया था और 14 फरवरी से मुझे फिटनेस गतिविधियों और खेलने की अनुमति मिल गई.
डोटिन ने कहा कि मैने अभ्यास शुरू कर दिया. गुजरात जाइंट्स के फिजियो के साथ मैने पूरी ईमानदारी से सारी जानकारी साझा की लेकिन उसे तोड़ मरोड़कर पेश करके टीम प्रबंधन को बताया गया कि अभ्यास सत्र के बाद मुझे पेट में दर्द उठा है जबकि ऐसा नहीं था. बाद में टीम ने मुझे कनाडा में जांच कराने को कहा, मैने अपने डॉक्टर इयान लुईस से 20 फरवरी को मिली मंजूरी भी टीम को दी थी.
इनपुट- पीटीआई भाषा
COMMENTS