This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
WPL 2024 MI vs DC Live: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, लाइव अपडेट्स
MI vs DC Live Updates: डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें...

बेंगलुरू. वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ शुरुआत की है. मुंबई इंडियंस ने पिछली बार की रनर अप दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड कलाकारों ने किया परफॉर्म
मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के किंग खान सहित कई कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया. शाहरुख खान के अलावा शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉप, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन ने भी अपने पोपुलर गाने पर परफॉर्म किया.
MI vs DC WPL 2024 मैच की पूरी डिटेल्स:
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स, पहला मैच
वेन्यू- चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
टीवी पर कहां देखें- स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा (Jio Cinema)
दोनों टीमें:
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत, केर, ट्रायॉन, हेली, हुमैरा, वोंग, कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा, प्रियंका, सैका, यास्तिका, शबनिम, सजना, अमनदीप, फातिमा, कीर्तन।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), रोड्रिग्स, हैरिस, शैफाली, एलिस, सदरलैंड, अरुंधति, अश्विनी, जोनासेन, मारिजैन, स्नेहा, मिन्नू, राधा, शिखा, अपर्णा, तानिया, पूनम, तितास साधु।
मुंबई इंडियंस चार विकेट से जीता. एस संजना ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत.
मुंबई को छठा झटका, हरमनप्रीत कौर 34 गेंद में 55 रन की पारी खेलकर आउट. अंतिम गेंद पर मुंबई को जीत के लिए पांच रन बनाने हैं.
मुंबई को पांचवां झटका, पूजा वस्त्रकर (01) आउट. एलिसा कैप्सी को मिली सफलता.
हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक, 32 गेंद में यह अर्धशतक आया है. 19 ओवर में मुंबई का स्कोर- 160/4. अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए मुंबई इंडियंस को.
मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, अमिला केर 24 रन की पारी खेलकर आउट. शिखा पांडेय को मिली सफलता. 18 ओवर में मुंबई ने चार विकेट पर 150 रन बनाए हैं. 12 गेंद में 22 चाहिए चाहिए जीत के लिए मुंबई इंडियंस को.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट पर 120 रन बनाए हैं. पांच ओवर में मुंबई को जीत के लिए 52 रन बनाने हैं. हरमनप्रीत कौर 35 रन और अमिला केर दो रन बनाकर नाबाद हैं.
मुंबई को लगा तीसरा झटका, अरुधंति रेड्डी ने यास्तिका भाटिया को भेजा पवेलियन. यास्तिका भाटिया 57 रन (45 गेंद) की पारी खेलकर आउट. 106 रन के स्कोर पर मुंबई ने तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
मुंबई का स्कोर 100 के पार पहुंचा. यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर के बीच 42 गेंद में 55 रन की साझेदारी हो चुकी है. 13 ओवर में मुंबई ने दो विकेट पर 105 रन बनाए हैं.
यास्तिका भाटिया ने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया. वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला अर्धशतक है. 11 ओवर में मुंबई इंडियंस ने दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. यास्तिका भाटिया पहली बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग में अर्धशतक जमाया है.
नौ ओवर का खेल खत्म, मुंबई ने दो विकेट पर 72 रन बनाए हैं. यास्तिका भाटिया 28 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद हैं. हरमनप्रीत कौर (07) ने भी अच्छी शुरुआत की है.
मुंबई ने 50 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. अरुंधति रेड्डी ने नट सीवर ब्रंट (19) को किया बोल्ड.
मुंबई ने पहले छह ओवर में 50 रन का आंकड़ा छू लिया है. सीवर ब्रंट और यास्तिका भाटिया के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है. यास्तिका 30 रन और सीवर ब्रंट 19 रन बनाकर नाबाद हैं.
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. पांच ओवर में मुंबई ने एक विकेट पर 36 रन बनाए हैं. यास्तिका भाटिया 16 और सीवर ब्रंट 19 रन बनाकर नाबाद हैं. मुंबई ने पहले ओवर में हीली मैथ्यूज (00) का विकेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की है.
दिल्ली ने मुंबई को दिया 172 रन का लक्ष्य. 20 ओवर में दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए. एलिसा कैप्सी ने सबसे ज्यादा 75 रन (53गेंद) बनाए. जेमिमा रॉड्रिग्स 42 रन (24 गेंद) और मरिजन कप्प 16 रन (09 गेंद) का योगदान दिया.
141 रन के स्कोर पर दिल्ली को लगा बड़ा झटका, एलिसा कैप्सी 75 रन (53 गेंद) की पारी खेलकर एलबीडब्ल्यू आउट. अमिला केर को मिली सफलता. दिल्ली के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. दिल्ली ने रिव्यू भी गंवाया.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट पर 113 रन बनाए हैं. एलिसा कैप्सी 67 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स 10 रन बनाकर नाबाद हैं. दिल्ली के बल्लेबाज अब आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 14 ओवर में दिल्ली ने दो विकेट पर 104 रन बनाए हैं. एलिसा कैप्सी 59 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स 09 रन बनाकर नाबाद हैं.
एलिसा कैप्सी ने 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. कैप्सी ने चौके के साथ 50 रन पूरे किए हैं. 12 ओवर में दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 89 रन है.
मैग लेनिंग 31 रन की पारी खेलकर आउट. सीवर ब्रंट ने बनाया शिकार. 67 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरा विकेट गंवाया है.
10 ओवर का खेल खत्म हुआ, दिल्ली का स्कोर- 65/1. मैग लेनिंग और एलिसा कैप्सी 31-31 रन बनाकर नाबाद हैं.
मैग लेनिंग और ऐलिसा कैप्सी ने अब आक्रामक रुख अपनाया है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 रन की साझेदारी हो चुकी है. नौ ओवर में दिल्ली ने एक विकेट पर 63 रन बनाए हैं.
दिल्ली ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. आठ ओवर में दिल्ली की टीम ने एक विकेट पर 51 रन बनाए हैं. एलिसा कैप्सी 25 रन और मैग लेनिंग 23 रन बनाकर नाबाद हैं.
पावरप्ले खत्म हुआ. दिल्ली की धीमी बल्लेबाजी जारी है. दिल्ली का स्कोर- 26/1
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने धीमी शुरुआत की है. पहले पांच ओवर में दिल्ली की टीम ने एक विकेट पर 22 रन बनाए हैं. मेग लेनिंग तीन रन और एलिसा केप्सी 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने तीन रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है, शेफाली वर्मा सिर्फ 01 रन की पारी खेलकर आउट. शबनीम इस्माइल ने लिया विकेट.
2.1 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स- 3/1
दिल्ली की ओपनर्स शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग क्रीज पर उतरीं, मुंबई के लिए शबनीम इस्माइल गेंदबाजी की शुरुआत कर रहीं हैं.
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.
SOUND ON 😍
𝙎𝙝𝙖𝙝 𝙍𝙪𝙠𝙝 𝙆𝙝𝙖𝙣 👑 showcases his aura at the #TATAWPL Opening Ceremony 🤩🤩@iamsrk pic.twitter.com/WLjSmCxVXL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
Bengaluru erupts with joy to welcome Shahid Kapoor to the #TATAWPL Opening Ceremony 😃🙌@shahidkapoor pic.twitter.com/C2LckHvV2D
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
That's ONE roaring performance, courtesy @iTIGERSHROFF 😍#TATAWPL pic.twitter.com/JwRLGyQov2
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
Sidharth Malhotra's dazzling performance lights up the Chinnaswamy Stadium 💥#TATAWPL | @SidMalhotra pic.twitter.com/FptK14jQud
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने भी अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया. शाहरुख खान ने झूमे जो पठान गाने के साथ अपने परफॉर्मेंस से शुरुआत की.
A GRAND start to the #TATAWPL opening ceremony 😍
Kartik Aaryan captivates the crowd with a stellar performance! 🔥@TheAaryanKartik pic.twitter.com/PCcChO9p6y
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024
WPL 2024 का शानदार आगाज हुआ है. कार्तिक आर्यन के परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई है. कार्तिक आर्यन ने गुजरात जायंट्स टीम के लिए परफॉर्म किया, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए परफॉर्म किया. कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद टाइगर श्रॉप और वरुण धवन ने डांस से लोगों का मनोरंजन किया. इसके बाद शाहिद कपूर ने अपने गानों पर परफॉर्म किया.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कुछ देर में शुरू होगा. शाहरुख खान के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ भी इस दौरान परफॉर्म करेंगे