×

WPL Auction: कब और कहां होगी नीलामी? सभी टीमों के पास है कितने पैसे, जानिए ऑक्शन की A to Z जानकारी

महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन को आप कब कहां और कैसे देख पाएंगे जानिए इसकी पूरी डिटेल.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 14, 2024 5:18 PM IST

WPL Auction Details: वूमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2025) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को बेंगलुरु में होने जा रही है, जिसमें कुल मिलाकर 120 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पांच फ्रेंचाइजी ऑक्शन का हिस्सा होंगी.

नीलामी पूल में 91 भारतीय खिलाड़ी और 29 अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हैं, जिनमें एसोसिएट नेशंस की तीन उभरती हुई प्रतिभाएं शामिल हैं. इनमें से 30 खिलाड़ी कैप्ड हैं (9 भारतीय, 21 विदेशी), जबकि 90 अनकैप्ड हैं (82 भारतीय, 8 विदेशी). अधिकांश फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी कोर टीमों को बनाए रखने के साथ, केवल 19 स्लॉट खुले हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 5 शामिल हैं.

इस साल की नीलामी में प्रमुख खिलाड़ियों में तेजल हसबनीस, स्नेह राणा, डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), हीथर नाइट (इंग्लैंड), ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड), लॉरेन बेल (इंग्लैंड), किम गार्थ (ऑस्ट्रेलिया) और डेनियल गिब्सन (इंग्लैंड) शामिल हैं, साथ ही कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं.

किस टीम के पर्स में कितना पैसा

दिल्ली कैपिटल्स – 2.5 करोड़ रुपये

गुजरात जायंट्स – 4.4 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस – 2.65 करोड़ रुपये

यूपी वारियर्स – 3.9 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 3.25 करोड़ रुपये

किस तारीख को होगी नीलामी

रविवार, 15 दिसंबर.

कहां होगा ऑक्शन का आयोजन

बेंगलुरु, भारत.

TRENDING NOW

कितने बजे शुरू और कहां देख पाएंगे नीलामी

खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू होगी जबकि प्रसारण 30 मिनट पहले शुरू होगा. नीलामी को लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओसिनेमा पर देख सकते हैं. वहीं, टेलीविजन पर इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 – 1 (एसडी और एचडी) पर होगा.