×

ऋद्धिमान साहा ने जड़ा तूफानी शतक, बंगाल 107 रन से जीता

ऋद्धिमान साहा ने 16 चौके और 4 छक्के के दम पर महज 62 गेंद खेलकर 129 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 27, 2019 6:06 PM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की तूफानी शतक के दम पर अरुणाचल प्रदेश को 107 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने ऋद्धिमान साहा के 62 गेंद पर खेली 129 रन की पारी के दम पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई।

पढ़ें:- उन्मुक्त चंद के अर्धशतक से दिल्‍ली ने आंध्र पर दर्ज की जीत

राउंड 5 के ग्रुप डी के मुकाबले में कटक के बाराबती स्टेडियम में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। साहा ने 16 चौके और 4 छक्के के दम पर महज 62 गेंद खेलकर 129 रन बनाए।

विवेक सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद पर 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाकर स्कोर को 234 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अरुणाचल प्रदेश के लिए अखिलेश सहानी ने 3 जबकि सैम्स आलम, अंकित सिंह और तेची डोरिअ ने एक-एक विकेट हासिल किए।

पढ़ें:- शुभमन गिल की धुंआधार पारी से पंजाब की मिली पहली जीत

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन ही बना पाई। डोरिअ ने 43 और क्षितिज शर्मा ने 54 रन बनाए।

TRENDING NOW

बंगाल की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जबकि अरुणाचल प्रदेश की लगातार पांचवीं हार। बंगाल 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।