×

मैनचेस्‍टर में होगी साहा के चोटिल कंधे की सर्जरी : बीसीसीआई

चोट की वजह से साहा को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट से बाहर रखा गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 21, 2018 6:47 PM IST

भारतीय टेस्‍ट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा इस समय चोटिल हैं। चोट की वजह से उन्‍हें आगामी इंग्‍लैंड दौरे के लिए चुनी गई तीन टेस्‍ट मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। साहा को इंग्लैंड में ही अपने कंधे का इलाज करना है।

सवाल ये है कि क्या साहा बाकी बचे दो टेस्ट के लिए भी फिट होकर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे ? 

अगर नहीं हो सकेंगे तो क्या उनके अंगूठे की चोट इतनी बड़ी है कि आईपीएल के बाद से वह क्रिकेट के मैदान पर नजर ही नहीं आए हैं।

चोट वाकई बड़ी है तो क्या उनके इलाज में कोताही बरती गई है ?

ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका जवाब बीसीसीआई या उसके सेलेक्टर्स तो खुलकर तो नहीं दे हे हैं। खबर है कि साहा की असल चोट अंगूठे में नहीं बल्कि कंधे में है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kedar-jadhav-will-start-playing-in-2-3-weeks-727940″][/link-to-post]

इस साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर साहा को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्‍होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीसए) में इसकी शिकायत की थी। साहा ने साथ ही साथ अपने दाएं कंधे में दर्द की भी शिकायत की थी। फरवरी में साहा का एमआरआई स्‍कैन हुआ जिसमें चोट की पुष्टि हुई। स्‍पोटर्स फिजिशियन डॉ. श्रीकांत नारायणस्‍वामी ने अल्‍ट्रासाउंड कराने और इंजेक्‍शन लेने की सलाह दी जिसे पूरा किया गया।

इंजेक्‍शन के बाद डॉक्‍टर की सलाह पर साहा को एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। 19 मार्च को उन्‍हें एनसीए से छुटटी दे दी गई। बताया गया कि साहा हैमस्ट्रिंग और कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। इसके बाद साहा आईपीएल में खेलने चले गए। वो 7 मई को मैच के दौरान दो बार मैदान पर कंधे के बल गिरे। जिसके बाद उन्‍होंने आईपीएल फिजियोथेरेपिस्‍ट से कंधे में दर्द और अकड़पन की शिकायत की। आईपीएल फिजियोथेरेपिस्‍ट के देखने के बाद उन्‍हें दिल्‍ली में डॉक्‍टर के पास भेजा गया। डॉक्‍टर के मुताबिक उनका दूसरा अल्‍ट्रासाउंड हुआ और फिर इंजेक्‍शन दिया गया।

आईपीएल के 5 मैचों में दिया गया आराम

भारतीय विकेटकीपर को 5 आईपीएल में आराम दिया गया था। क्‍योंकि रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे। रिहैब के बाद उनका दाएं कंधे में सुधार हुआ और उन्‍हें आईपीएल में फिर खेलने की अनुमति मिल गई। 15 मई को साहा ने एनसीए के हेड फिजियोथेरेपिस्‍ट आशीष कौशिक से मिलने का आग्रह किया। ताकि वो अपने कंधे की स्थिति के बारे में जान सकें।

आशीष ने सनराइजर्स हैदराबाद के फिजियोथेरेपिस्‍ट को उन्‍हें लगातार रिहैब की प्रक्रिया चालू रखने को कहा। 25 मई को साहा ने अगला आईपीएल मैच खेला। इसके बाद साहा अपना दायां अंगूठा चोटिल करा बैठे। एक्‍सरे में उनके अंगूठे में फ्रेक्‍चर की पुष्टि हुई। वो (साहा) पिछले तकरीबन 5 महीनों से कंधे की चोट से जूझ रहे हैं।

उनके दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद हुआ। इसका पता आईपीएल के दौरान चला। वो आईपीएल में सावधानी बरतते हुए व इंजेक्शन लेकर खेलते रहे। अब इंजेक्शंस का भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। ये चोट उनकी रेंज (हाथ का खिंचाव) पर असर डाल रही है, हालांकि उनका अंगूठा ठीक है।’

मैनचेस्टर में होगी साहा के कंधे की सर्जरी : बीसीसीआई

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने आज पुष्टि की कि रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू में होगी। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में होगी।’ उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन के मैनचेस्टर में डॉक्टर लेनार्ड फंक यह सर्जरी करेंगे।’