×

WTC 2021-23: श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

बैंगलोर टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से हराकर टीम इंडिया दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शानदार जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया आईसीसी विश्व चैंपियनशिप की अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बैंगलोर में खेला गया दूसरा टेस्ट 238 रनों से जीता.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका के मुताबिक 2021-21 चक्र में टीम इंडिया ने अब तक खेली चार टेस्ट सीरीज में कुल 6 मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत 77 अंक और 58.33 के जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर हैं.

वहीं भारत के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद श्रीलंका टीम पांचवें स्थान पर काबिज है. श्रीलंका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में मात्र दो सीरीज खेली हैं, जहां उन्होंने दो मैच जीते हैं और दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका 24 अंक और 50 के जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर है.

रावलपिंडी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका टीम मौजूद है.

trending this week