×

WTC Final: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, भारत में कब और कहां देखें ?

टीम इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, पिछले सीजन न्यूजीलैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 1, 2023 6:24 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. इंग्लैंड में होने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयारियों में जुटी है. टीम इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, पिछले सीजन न्यूजीलैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, मगर इंग्लैंड में परिस्थितियां काफी अलग होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट में 106 बार आमने-सामने हुई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को 44 बार जीत मिली है, जबकि टीम इंडिया ने 32 बार बाजी मारी है. 29 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं, जबकि एक मैच टाई रहा था.

जानिए WTC फाइनल की पूरी जानकारी:

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल कब खेला जाएगा ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 07 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा (एक रिजर्व डे भी रखा गया है)

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल कहां खेला जाएगा ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लंदन के द ओवल में खेला जाएगा ?

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल कितने बजे से शुरू होगा ?

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल भारतीय समयानुसार शाम तीन बजे से शुरू होगा.

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल का प्रसारण टीवी पर भारत में कहां होगा ?

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल का प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी ?

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल.

ऑस्ट्रेलिया टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

TRENDING NOW

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.